Advertisment

BBL 2022-23: सैम हार्पर की ताबड़तोड़ पारी ने मेलबर्न रेनेगेड्स को दिलाई जीत, पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को हराया

बिग बैश लीग 2022-23 में आज दो मुकाबले खेले गए। दिन के दूसरे मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 7 विकेट से मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
BBL 2022-23 (Image Credit : Twitter)

BBL 2022-23 (Image Credit : Twitter)

बिग बैश लीग 2022-23 में आज दो मुकाबले खेले गए। दिन के दूसरे मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 7 विकेट से मात दी। स्कॉर्चर्स के लिए कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। वहीं पहले मैच में सैम हार्पर के 89 रनों की धुआंधर पारी की मदद से मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 6 विकेट से हराया।

Advertisment

पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट

पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट के सलामी बल्लेबाजों जोश ब्राउन और कॉलिन मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप की। एंड्रयू टाय ने ब्राउन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। ब्राउन 21 गेंदों में 34 रन बनाए।

वहीं दूसरी तरफ से बल्लेबाजी कर रहे मुनरो ने 26 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। आने वाले बल्लेबाजों में सैम बिलिंग्स ने 27 रन और जिमी पीयरसन ने 23 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 र बनाए। स्कॉर्चर्स की ओर से एंड्रयू सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए कैमरन बैनक्रॉफ्ट और एरोन हार्डी की शानदार पारी ने जीत की इबारत लिख दी। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कैमरन और एरोन ने दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की।
एरोन हार्डी 33 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, कैमरन टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान टर्नर ने 12 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉर्चर्स ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स

Advertisment

वहीं दिन के पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कालेब जेवेल और बेन मैकडरमोट ने क्रमश: 28-28 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने सैम हार्पर के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हार्पर ने सिर्फ 48 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 89 रन बनाए।

Cricket News General News T20-2022 Big Bash League Melbourne Renegades Hobart Hurricanes Perth Scorchers Brisbane Heat