बिग बैश लीग 2022-23 का 11वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया। बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया, जहां सिक्सर्स ने हरिकेन्स के खिलाफ 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ हेनरिक्स की टीम ने टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला।
14 ओवर में सिक्सर्न ने बनाए 137 रन
मैच में सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों कर्टिस पैटर्सन और फिलिप ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। कर्टिस ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
वहीं फिलिप ने 21 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मध्यक्रम में जेम्स विंस के अलावा तीन बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। हालांकि अंत में हेडेन केर ने 20 गेंदों में 32 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का भी लगाया।
इस प्रकार सिक्सर्स की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। होबार्ट के लिए लिए पैट्रिक डोले और शादाब खान ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं नीशम को 1 विकेट मिला।
आसिफ अली की पारी गई व्यर्थ
138 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट को सलामी बल्लेबाज बेन मैकडर्मोट और डी आर्सी शॉर्ट ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। हालांकि, तीसरे ओवर में 28 रन के कुल स्कोर पर डॉर्सी 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगले ही ओवर में बेन भी 17 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद होबार्ट हरिकेन्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा हुआ कि रन रेट बढ़ता गया। अंत में आसिफ अली ने कुछ जोरदार शॉट लगाकर टीम को जीत को दिलाने की प्रयास किया, लेकिन अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर वह आउट हो गए। नवीन उल हक ने उनकी 13 गेंदों में 41 रनों की पारी पर ब्रेक लगा दिया।
आसिफ के आउट होते ही हरिकेन्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया और वह मुकाबला 6 रन से हार गई। सिडनी सिक्सर्स के लिए सीन एबॉट और हेडन केर ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि टॉम मर्फी, नवीन उल हक और स्टीव ओ कीफी को 1-1 विकेट मिला।