Advertisment

BBL FINAL: पर्थ स्कार्चर्स 5वीं बार बनी बीबीएल कीचैंपियन, फैंस बोले 'फिक्सिंग करना कोई इनसे सीखे'

बिग बैश लीग (BBL) का 12वां सीजन 13 दिसंबर 2022 से शुरू हुआ था, जिसका फाइनल आज 4 फरवरी 2023 पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिस्बेन

author-image
Manoj Kumar
New Update
BBL Perth Scorchers (Image Credit: Twitter)

पर्थ स्कोर्चर्स Perth Scorchers (Image Credit: Twitter)

बिग बैश लीग (BBL) का 12वां सीजन 13 दिसंबर 2022 से शुरू हुआ था, जिसका फाइनल आज 4 फरवरी 2023 पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के दौरान कुल 56 मैच आयोजित हुए थे जिसमें आठ टीमें बीबीएल का खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ी थी।

Advertisment

गत चैंपियन पर्थ स्कार्चर्स इस सीजन के फाइनल में पहुंची और मुकाबला जीतकर फिर से चैंपियन बनी। बता दें कि पर्थ स्कॉचर्स 5वीं बार BBL की चैंपियन रही है। मैच की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उनपर ही भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इसके जवाब में पर्थ स्कार्चर्स ने 19.3 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया।

पर्थ स्कार्चर्स ने दिखाई कमाल की बल्लेबाजी

ब्रिस्बेन हीट के दिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा फाइनल जैसे मुकाबले में करना आसान नहीं था। स्टीफन एस्किनाजी 5वें ओवर में ही 21 के निजी स्कोर पर आउट हो गए और टीम को पहला बड़ा झटका लगा। इसके बाद 48 के टोटल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। कैमरन बैनक्रॉफ्ट बस 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 54 के स्कोर पर एरोन हार्डी 17 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

Advertisment

इस मोड़ पर लगा कि टीम के लिए लिए जीतना मुश्किल होगा। लेकिन फिर जोश इंगलिस और कप्तान एश्टन टर्नर ने कमाल की साझेदारी बनाई। दोनों के बीच 80 रन की अहम साझेदारी हुई जिसमें कप्तान एश्टन टर्नर का अहम योगदान रहा। लेकिन 134 और 137 के स्कोर पर टीम ने जोश इंग्लिश (26) और एश्टन टर्नर (53) का विकेट खोया। इस समय ऐसा लगा कि मैच में अभी ट्विस्ट बचा है क्योंकि पर्थ स्कॉचर्स जीत के बेहद ही करीब था।

लेकिन ब्रिस्बेन हीट वह दबाव बना पाने में असफल रही और निक हॉबसन और कूपर कोनोली के बीच 40 रनों की साझेदारी पनप गई। इस प्रकार टीम ने मात्र 19.3 ओवर में ही मुकाबला जीतकर 5वीं बार लीग की चैंपियन बनी।

BBL FINAL: ब्रिस्बेन हीट बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हुई असफल

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 25 के स्कोर पर पहला विकेट खोया लेकिन दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की मजबूत साझेदारी की। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इस मैच में सैम हेजलेट (34), जोश ब्राउन (25), नाथन मैकस्वीनी (41), सैम हेन (21*), मैक्स ब्रायंट (31) ने अहम योगदान दिया। हालांकि, गेंदबाज टीम को जीत नहीं दिला पाए।

BBL: आइए देखें पर्थ स्कॉचर्स की जीत पर फैंस ने कैसा रिएक्शन दिया

 

Cricket News General News Big Bash League Perth Scorchers Brisbane Heat