ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख घरेलू फ्रेंचाइजी लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12वें सीजन के लिए ड्राफ्ट प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है। ट्रेंट बाउल्ट, शादाब खान, आंद्रे रसेल और जेसन रॉय बीबीएल विदेशी ड्राफ्ट के लिए प्लेटिनम खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हैं।
बीबीएल लीग के 12 वें सीजन में कुल मिलाकर ऐसे 12 प्लेटिनम खिलाड़ी हैं, जिनके नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। वहीं, पिछली शाम, 21 अगस्त को पंजीकरण प्रक्रिया बंद होने के बाद सोमवार, 22 अगस्त को कुछ और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के नाम की पुष्टि हुई।
आपको बता दें, प्लेटिनम खिलाड़ियों को AU$340,000 (लगभग US $233,853) का भुगतान किया जाएगा, चाहे फिर वे बीबीएल 2022-2023 (BBL 2022-2023) में कितने ही मैचों के लिए उपलब्ध हों।
आइए दिन उन खिलाड़ियों के नाम जो प्लेटिनम लिस्ट में शामिल हैं।
- फाफ डु प्लेसिस
- जेसन रॉय
- लियम लिविंगस्टोन
- सैम बिलिंग्स
- कीरोन पोलार्ड
- ड्वेन ब्रावो
- आंद्रे रसेल
- डेविड विली
- क्रिस जॉर्डन
- शादाब खान
- राशिद खान
- ट्रेंट बोल्ट।
बता दें कि, प्लेटिनम खिलाड़ियों की सूची में शामिल सैम बिलिंग्स (सिडनी थंडर), आंद्रे रसेल (मेलबोर्न स्टार्स), शादाब खान (सिडनी सिक्सर्स), क्रिस जॉर्डन (सिडनी सिक्सर्स), और राशिद खान (एडिलेड स्ट्राइकर्स) बीबीएल लीग में पिछले सीजन में खेले गए क्लबों द्वारा रिटेंशन के लिए उपलब्ध हैं।
वहीं, 26 ऐसे खिलाड़ी हैं जो रिटेंशन के लिए पात्र हैं, जिनमें जेम्स विंस (सिडनी सिक्सर्स), एलेक्स हेल्स (सिडनी थंडर) और मुजीब उर रहमान (ब्रिस्बेन हीट) शामिल हैं, जिनके गोल्ड केटेगरी में शामिल होने की संभावना है। हालांकि, यह खिलाड़ी तय कर सकते हैं कि वे किस केटेगरी में खुद को नामांकित करना चाहते हैं।
BBL लीग की शुरुआत कब से होगी?
BBL टी-20 लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी और फाइनल मुकाबला अगले साल 2023 में 4 फरवरी को खेला जाएगा। BBL में नॉकआउट मुकाबलों से पहले 56 ग्रुप स्टेज मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खतरे कम होने के कारण दो वर्षों के बाद दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने लीग के आगामी सीजन में विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिये इंडियन टी-20 लीग की तर्ज पर ‘ड्राफ्ट’ व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि यह ऑस्ट्रेलियाई लीग की ओर से पहली ड्राफ्ट प्रक्रिया होगी, उम्मीद की जा रही है कि ऐसा सिर्फ बड़े नामों को लीग में लाने के लिए किया जा रहा है ताकि इस लीग की लोकप्रियता बढ़े और यह लीग रोमांचक बने।