Advertisment

शाकिब अल हसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक मांगने पर भड़के बीसीबी अध्यक्ष, नेशनल टीम के प्रति प्रतिबद्धता पर उठाए सवाल

शाकिब अल हसन ने मानसिक और शारीरिक थकान का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने में असर्थता जताई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shakib Al Hasan (Image Credit Twitter)

Shakib Al Hasan (Image Credit Twitter)

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउडर शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया। शाकिब ने मानसिक और शारीरिक थकान का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने में असर्थता जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं।

Advertisment

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीबी प्रेसिडेंट ने कहा कि वह शाकिब अल के अनुरोध से हैरान हैं, क्योंकि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने की बात कही थी। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपेक्षित असाइनमेंट के बीच दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज को छोड़ने की योजना बनाई थी। हाल ही में बोर्ड ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया है, जिसमें शाकिब को शामिल किया गया है।

जानिए बीसीबी अध्यक्ष ने क्या कहा

चूंकि शाकिब अल हसन मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, ऐसे में उनसे टेस्ट सीरीज के लिए भी उपलब्ध रहने की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि शाकिब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत जताई। इस पर बीसीबी प्रेसिडेंट ने नेशनल टीम के प्रति शाकिब की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी शिकायत नहीं होती अगर उन्हें इंडियन टी-20 लीग में खरीद लिया गया होता।

Advertisment

बीसीबी प्रेसिडेंट ने कहा क्या शाकिब इंडियन टी-20 लीग में चुने जाने पर भी यही बात कहते? क्या वो कहते कि वह मानसिक रूप से थके हुए हैं? अगर वह खेलने के लिए तैयार नहीं है तो हमें बताएं, लेकिन वह आखिरी समय में सूचित करते हैं तो इससे समस्या हो जाती है। हमने उन्हें ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए योजना बनाई थी और ऐसे समय में कुछ कहते हैं तो यह हमारी योजना में बाधा बनता है।

उन्होंने कहा कि कोचिंग स्टाफ के सदस्य और टीम प्रबंधन सुनिश्चिन नहीं हैं कि क्या हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो यह आश्चर्य की बात है। मुझे नहीं पता कि वो क्या कह रहे हैं, लेकिन मेरे साथ उनकी आखिरी बातचीत चट्टोग्राम में हुई थी, जहां उन्होंने कहा था कि वह खेलेंगे।

Cricket News General News Shakib Al Hasan Bangladesh