in

क्वालिफायर-2 मुकाबले के बाद शाकिब अल हसन के IPL 2021 सीजन के फाइनल में हिस्सा लेने पर BCB लेगी फैसला

IPL 2021 सीजन का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

shakib-al-hasan
shakib-al-hasan

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस समय शाकिब अल हसन के IPL 2021 सीजन के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने को लेकर काफी संशय की स्थिति में है, जिसका फैसला वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले के बाद लेगी। IPL 2021 सीजन का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले से ही अपनी जगह को पक्का कर चुकी है।

वहीं इससे पहले इंटरनेशनल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शुरू हुए अभ्यास मैचों में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए मैच में शाकिब टीम का हिस्सा नहीं थे। बांग्लादेश की टीम को इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है।

वहीं टीम अपने अगले 2 मुकाबले ओमान और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 19 और 20 अक्टूबर को खेलेगी। इस व्यक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को शाकिब के हिस्सा लेने को लेकर अभी भी फैसला लेना बाकी है।

BCB चाहता है शाकिब जल्द ही टीम के साथ जुड़े

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज्ज के साथ बातचीत में कहा कि, हम शाकिब को लेकर अपना आखिरी फैसला IPL 2021 सीजन के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के बाद लेंगे। हमें काफी सारी चीजों को ध्यान में रखना है। क्योंकि यदि उनकी टीम फाइनल मुकाबले में पहुंचती है, तो हमें यह भी देखना होगा कि वह इस मेगा इवेंट से पहले खुद को पर्याप्त आराम दे पायेंगे कि नहीं।

शाकिब को एक बबल से दूसरे बबल में शामिल होना है और जिसको लेकर हमें कई सारी चीजों को लेकर सावधानियां बरतनी है, ताकि सभी चीजें सुचारू तौर पर हो सकें।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 13 अक्टूबर को खेलना है और शाकिब टीम के बेहद अहम सदस्य हैं, जो गेंद से बल्ले दोनों से काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

क्वालिफायर-2 मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

David Warner

IPL 2022 सीजन में डेविड वॉर्नर ने कप्तान के तौर पर खेलने को लेकर कही यह बात