Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारतीय टीम का सफर सुपर-12 के मैचों के साथ समाप्त हो गया। जिसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली का कप्तान के तौर पर सफर भी समाप्त हुआ। अब वह टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। कप्तानी छोड़ने के फैसले का ऐलान विराट कोहली ने इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले ही कर दिया था।

Advertisment

जिसके बाद अब भारतीय टीम के जहां घर पर अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। जिसमें पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी। चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें टी-20 फॉर्मेट में टीम के नए कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं लोकेश राहुल को टीम का नया उपकप्तान भी बनाया गया है।

इस बात की पहले से ही उम्मीद थी कि भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे वैसा ही देखने को भी मिला है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए आराम देने का फैसला किया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या भी टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं है।

वेंकटेश अय्यर और हर्षल को मिली टीम में जगह

Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इंडियन टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को इस टीम में जगह मिली है। वहीं राहुल चाहर टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में फिर से वापसी देखने को मिली है।

यहां पर देखिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

India India vs New Zealand 2023