BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए किया भारतीय टीम का ऐलान, विराट कोहली को पहले टी-20 में नहीं किया गया शामिल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के साथ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज को लेकर गुरुवार 30 जून को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India cricket Team: (Image Source: Twitter)

India cricket Team: (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के साथ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज को लेकर गुरुवार 30 जून को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 1 जुलाई यानी आज से इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवा पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाना है। रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में कोरोना संक्रमित होने के कारण खेल नहीं पाएंगे जिसके वजह से जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया है।

Advertisment

दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 7 जुलाई से और वनडे सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को छोड़कर टेस्ट खेल रहे खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में आराम दिया है। आयरलैंड के दौरे पर गई टीम को इंग्लैंड सीरीज के टी-20 के लिए रखा गया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वह टीम आखरी दो टी-20 मुकाबले और तीन वनडे खेलेगी। चयनकर्ताओं ने पहले टी20 और सीरीज के आखिरी दो टी20 के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है।

शिखर धवन की वापसी 

पिछले दो टी-20 सीरीज में जगह न मिलने के बाद अब अर्शदीप सिंह को उनका पहला वनडे कॉल-अप मिला है। उमरान मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ टी-20 सीरीज में जगह मिली है, उन्हें वनडे के लिए अभी बाहर रखा गया है। राहुल त्रिपाठी को सिर्फ पहले टी-20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन पर भरोसा जताते हुए चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में उनकी वापसी की है।

पहले टी-20 मैच को लेकर भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Suryakumar Yadav T20-2022 Bhuvneshwar Kumar Dinesh Karthik India Virat Kohli India tour of England 2022 Ruturaj Gaikwad Ishan Kishan Hardik Pandya Jasprit Bumrah Deepak Hooda Rishabh Pant Rohit Sharma Yuzvendra Chahal Umran Malik