BCCI का बड़ा ऐलान, पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों की पेंशन हुई दोगुनी

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकटरों ( महिला और पुरुष) के साथ ऑन फिल्ड स्टाफ को लेकर बड़ी वित्तीय घोषणा की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Board of Control for Cricket in India

Board of Control for Cricket in India

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकटरों ( महिला और पुरुष) के साथ ऑन फिल्ड स्टाफ को लेकर बड़ी वित्तीय घोषणा की है। बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले से लगभग 900 कर्मियों को लाभ मिलेगा।

Advertisment

BCCI सचिव ने ट्वीट कर बताया

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी और कहा, 'मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुषों और महिलाओं) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लगभग 900 कर्मचारी इसका लाभ उठाएंगे और लगभग 75% कर्मचारी 100% वृद्धि के लाभार्थी होंगे।' बता दें कि वेतन वृद्धि को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) लंबे समय से मांग कर रही थी।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा

इस फैसले पर बोलते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'यह बेहद जरूरी है कि हमारे पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखा जाए। खिलाड़ी जीवन रेखा बने रहते हैं और एक बोर्ड के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि संन्यास के बाद उनका ध्यान रखें। वहीं अंपायर गुमनाम नायक रहे हैं और बीसीसीआई वास्तव में उनके योगदान को महत्व देता है।'

Advertisment

मीडिया राइट्स बिकने के कुछ घंटे बाद आया फैसला

यह घोषणा इंडियन टी-20 लीग मीडिया राइट्स के एक हिस्से की सफल बिक्री के कुछ ही घंटों बाद की गई। रिपोर्ट्स के मुताबकि बीसीसीआई ने अगले पांच वर्षों के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स को 44,075 करोड़ रुपये में बेचा है।

इस बीच 2003-04 सीजन के अंत तक 25 से 49 मैच खेलने वाले सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को बीसीसीआई की मौजूद पेंशन नीति के अनुसान हर महीने 15000 रुपये मिलते हैं, लेकिन अब से हर महीने 30000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं 2003-04 सीजन के अंत तक 50 से 74 मैच और 74 व उससे अधिक मैच खेलने वालों को क्रमश: 22,500 रुपये और 30,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। हालांकि, अब उन्हें क्रमश: 45,000 रुपये और 52,500 रुपये मिलेंगे।

Cricket News India General News