Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक की हुई मेडन एंट्री

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें उमरान मलिक को पहली बार जगह मिली।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India

Team India

जहां एक तरफ इंडियन टी-20 लीग 2022 अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत की आगामी टी-20 सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आने वाले कुछ महीनों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का जोर रहेगा। इसी के चलते इस बार का इंडियन टी-20 लीग सीजन महत्वपूर्ण था जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मीठा फल भी मिला है।

Advertisment

रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक की हुई टीम इंडिया में मेडन एंट्री

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 मई, रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसका नेतृत्व केएल राहुल करेंगे। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने मौजूदा इंडियन टी-20 लीग सीजन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने इस सीजन अपनी तेज गति से सनसनी मचा दी थी और विकेट भी चटकाए जिसके चलते उन्हें टीम में पहली बार चुना गया।

उमरान ने इस साल इंडियन टी-20 लीग में 13 पारियों में 20.00 की शानदार औसत से 21 विकेट चटकाए हैं, साथ ही उन्होंने कई मैचों में सबसे तेज गति से डाली गई गेंद का भी रिकॉर्ड बनाया। वहीं, अपनी फिनिशिंग से सबका ध्यान आकर्षित करने वाले दिनेश कार्तिक की लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी काफी वक्त बाद वापस आए हैं।

Advertisment

दूसरी तरफ, इस सीरीज से कई बड़े नामों को आराम दिया गया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। रोहित की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी का जिम्मा उठाएंगे, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून से होगा। इसके बाद 12 जून, 14 जून, 17 जून और 19 जून को मुकाबले खेले जाएंगे।

ये रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Cricket News India KL Rahul