Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज की हुई वापसी

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian cricket team

Indian cricket team (Photo Credit BCCI /Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा सीजन के बाद भारतीय टीम लम्बे अंतरराष्ट्रीय सीजन में व्यस्त हो जाएगी। इसका आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से होगा। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां लाल और सफेद दोनों गेंदों की सीरीज खेली जाएंगी। इसमें इंग्लैंड दौरे पर रिशेड्यूल हुए पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गाय है।

Advertisment

काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे चेतेश्वर पुजारा की हुई टीम इंडिया में वापसी

बीसीसीआई ने 22 मई, रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि उनके उत्तराधिकारी के रूप में केएल राहुल मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यह टेस्ट पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में आयोजित सीरीज का हिस्सा है। उस समय कोरोना मामले सामने आने के बाद श्रृंखला को स्थगित कर दिया गया था जिस कारण यह टेस्ट इस साल खेला जाएगा।

इस टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है जिनको श्रीलंका के खिलाफ फरवरी-मार्च में हुई टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। पुजारा इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां उन्होंने लगातार चार शतक बनाए हैं। उनके अलावा अनुभवी अजिंक्य रहाणे को भी लंका सीरीज में नहीं लिया गया था और वे अब भी टीम से बाहर हैं। उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है।

Advertisment

पिछले साल सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल को चुना गया था लेकिन इस बार उनकी जगह शुभमन गिल को रखा गया है। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और केएस भरत को दी गई है। तेज गेंदबाजी में चयनकर्ताओं ने शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में मजबूत इकाई चुनी है।

ये रही 5वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

Cricket News India Rohit Sharma India tour of England 2022 India vs England Cheteshwar Pujara