Advertisment

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के संशोधित शेड्यूल का BCCI ने किया आधिकारिक ऐलान

भारत को इस महीने के अंत से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलना है, जिसका संशोधित कार्यक्रम BCCI ने जारी कर दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India (Image source: Twitter)

Team India (Image source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति फैंस की इतनी दीवानगी है कि वे एक सीरीज खत्म नहीं हुआ कि अगली श्रृंखला को लेकर चर्चाएं शुरू कर देते हैं। दो दिन के इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन के बाद टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इसकी चर्चा के बीच भारत के श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर भी खबरें आनी शुरू हो गई हैं, जिसमें अब इसका संशोधित शेड्यूल BCCI ने जारी किया है।

Advertisment

भारत-श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में हुआ फेरबदल

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज फरवरी अंत में शुरू होनी है, जिसको लेकर काफी पहले मुहर लग चुकी थी। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया कि सीरीज के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया जाए ताकि श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया से हिंदुस्तान बबल-टू-बबल ट्रांसफर आराम से हो जाए। भारतीय बोर्ड ने अपने पड़ोसी देश की बात को मानते हुए संशोधित शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट और उसके बाद टी-20 मुकाबले होने थे। हालांकि, नए शेड्यूल के मुताबिक, श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ पहले फटाफट फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी जिसके बाद दोनों टीमों के बीच लाल गेंद के मुकाबले खेले जाएंगे। 24 फरवरी को पहला टी-20 लखनऊ में जबकि बाकी दो टी-20 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में आयोजित होंगे।

Advertisment

इसके बाद 4-8 मार्च तक मोहाली में पहला टेस्ट और 12-16 मार्च तक बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि बेंगलुरु में होने वाला टेस्ट डे-नाइट मुकाबला रहेगा। इसके अलावा क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप वाली यह श्रृंखला इसलिए भी खास है क्योंकि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इसी दौरान अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का संशोधित कार्यक्रम:

पहला टी-20: 24 फरवरी, लखनऊ

Advertisment

दूसरा टी-20: 26 फरवरी, लखनऊ

तीसरा टी-20: 27 फरवरी, लखनऊ

पहला टेस्ट: 4-8 मार्च, मोहाली

दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च, बेंगलुरु

Cricket News Virat Kohli India Rohit Sharma Sri Lanka India vs Srilanka