Advertisment

BCCI ने महिला टी-20 चैलेंज 2022 के लिए टीम की घोषणा की, ये रहा शेड्यूल

बीसीसीआई ने आगामी तीम टीमों की महिला टी-20 चैंलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2020 में हुआ था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)

Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी तीम टीमों की महिला टी-20 चैंलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2020 में हुआ था। पिछले साल यह कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं सका था। यह टूर्नामेंट 23 मई से शुरू होगा, जिसमें तीसरे सीजन के फाइनलिस्ट ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवाज के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इसका फाइनल 28 मई को होगा। ये सभी मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम आयोजित होंगे।

Advertisment

सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। वेलोसिटी की कप्तानी पिछले सीजन में मिताली राज ने की थी, लेकिन इस बार उनके नहीं होने पर टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा करेंगी। झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे भी इस साल एक्शन में नहीं दिखेंगी।

टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्टार खिलाड़ी खेलेंगे। इस साल के महिला टी-20 चैलेंज में कुल बारह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

ऑल इंडिया वुमेन्स सेलेक्शन कमेटी द्वारा तीन टीमों का चयन का किया गया, जहां हर टीम में 16 खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच 23 मई को होगा। फिर सुपरनोवाज 24 मई को वेलोसिटी से भिड़ेंगे। उसके बाद वेलोसिटी 26 मई को ट्रेलब्लेजर्स का सामना करेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल टॉप-2 टीमों के बीच होगा।

Advertisment

ये रही महिला टी-20 चैलेंज की टीमें 

सुपरनोवाज ट्रेलब्लेजर्स वेलोसिटी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना (कप्तान) दिप्ती शर्मा (कप्तान)
तानिया भाटिया (उप-कप्तान) पूनम यादव (उप-कप्तान) स्नेह राणा (उप-कप्तान)
*अलाना किंग अरुंधति रेड्डी शेफाली वर्मा
आयुषी सोनी *हेली मैथ्यूज *अयबोंगा खाका
चंदू वी जेमिमा रोड्रिग्स केपी नवगीरे
*डिएंड्रा डॉटिन प्रियंका प्रियदर्शनी *कैथरीन क्रॉस
हरलीन देओल राजेश्वरी गायकवाड़ कीर्ति जेम्स
मेघना सिंह रेणुका सिंह *लॉरा वोल्वार्ड्टो
मोनिका पटेल रिचा घोष माया सोनवणे
मुस्कान मलिक एस मेघना *नत्थाकन चैंथम
पूजा वस्राकर साइका इशाक राधा यादव
प्रिया पुनिया *सलमा खातून आरती केदार
राशि कनौजिया *शर्मिन अख्तर शिवाली शिंदे
*सोफी एक्लेस्टोन *सोफिया ब्राउन सिमरन बहादुर
*सुने लुस सुजाता मलिक यास्तिका भाटिया
मानसी जोशी एसबी पोखरकर प्रणवी चंद्रा
*: विदेशी प्लेयर

ये रहा टूर्नामेंट का शेड्यूल

Advertisment
तारीख समय(IST) टीम ए टीम बी
23 मई 2022 शाम 7:30 बजे ट्रेलब्लेजर्स सुपरनोवाज
24 मई 2022 दोपहर 3:30 बजे सुपरनोवाज वेलोसिटी
26 मई 2022 शाम 7:30 बजे वेलोसिटी ट्रेलब्लेजर्स
28 मई 2022 शाम 7:30 बजे   फाइनल
Cricket News General News T20-2022 Trailblazers Velocity Womens T20 Challenge 2022 Supernovas