Advertisment

आयरलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के कोच, BCCI ने लिया फैसला

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। बीसीसीआई ने 25 मई बुधवार को इसकी पुष्टि की। इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली सीनियर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। राहुल द्रविड़ के 19 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद टूरिंग टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

Advertisment

BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को कन्फर्म किया कि वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ डबलिन जाएंगे। इसी तरह पिछले साल भी हुआ था, जब श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ तत्कालीन एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ गए थे। वहीं तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे पर सीनियर टीम के साथ थे।

वीवीएस लक्ष्मण के पास कोचिंग का काफी अनुभव

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 26 जून से शुरू होने वाले भारत के आयरलैंड दौरे के लिए द्रविड़ की भरपाई करेंगे और कोचिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण वर्तमान में एनसीए क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण के पास कोचिंग का काफी अनुभव है।

Advertisment

एनसीए निदेशक की जिम्मेदारी संभालने से पहले वह इंडियन टी-20 लीग में हैदराबाद की टीम और भारतीय घरेलू टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं। वह इस साल की शुरुआत में कैरेबियन धरती पर विश्व कप विजेता भारतीय अंडर-19 टीम के प्रभारी थे।

दोनों मैच डबलिन में खेले जाएंगे

इंडियन टी-20 लीग के समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली टीम ही आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। दोनों टी-20 मैच डबलिन में खेले जाएंगे।

Cricket News India General News T20-2022 KL Rahul South Africa India vs South Africa 2022 India tour of England 2022 India vs England ENGLAND VS INDIA 2021