in

आयरलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के कोच, BCCI ने लिया फैसला

वीवीएस लक्ष्मण वर्तमान में एनसीए निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)
VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। बीसीसीआई ने 25 मई बुधवार को इसकी पुष्टि की। इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली सीनियर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। राहुल द्रविड़ के 19 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद टूरिंग टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को कन्फर्म किया कि वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ डबलिन जाएंगे। इसी तरह पिछले साल भी हुआ था, जब श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ तत्कालीन एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ गए थे। वहीं तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे पर सीनियर टीम के साथ थे।

वीवीएस लक्ष्मण के पास कोचिंग का काफी अनुभव

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 26 जून से शुरू होने वाले भारत के आयरलैंड दौरे के लिए द्रविड़ की भरपाई करेंगे और कोचिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण वर्तमान में एनसीए क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण के पास कोचिंग का काफी अनुभव है।

एनसीए निदेशक की जिम्मेदारी संभालने से पहले वह इंडियन टी-20 लीग में हैदराबाद की टीम और भारतीय घरेलू टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं। वह इस साल की शुरुआत में कैरेबियन धरती पर विश्व कप विजेता भारतीय अंडर-19 टीम के प्रभारी थे।

दोनों मैच डबलिन में खेले जाएंगे

इंडियन टी-20 लीग के समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली टीम ही आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। दोनों टी-20 मैच डबलिन में खेले जाएंगे।

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे भारतीय खिलाड़ी

(Image Source: BCCI/IPL)

इन तीन अनुभवी खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को चौंकाया