बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर दो नई आईपीएल टीमों का ऐलान किया। इसमें आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ को तो सीवसी कैपिटल ग्रुप ने अहमदाबाद को खरीदा। वहीं अब इसमें से एक फ्रेंचाइजी मालिक सीवीसी कैपिटल के संबंध ब्रिटेन में सट्टेबाजी कंपनी से जुड़ने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि अब खबर है कि बीसीसीआई ने माना है कि सीवीसी कैपिटल अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिक होने के लिए फिट और उचित है।
ललित मोदी ने बीसीसीआई से किये सवाल
इससे पहले ललित मोदी ने दो नई आईपीएल टीमों के ऐलान के बाद ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सट्टेबाजी कंपनियां आईपीएल टीम खरीद सकती हैं, यह निश्चित तौर पर नया नियम होगा, क्योंकि एक क्वालीफाई बिडर सट्टेबाजी कंपनी का मालिक है। क्या बीसीसीआई ने अपना होमवर्क नहीं किया? इस तरह के मामले में एंटी करप्शन क्या कर रहा है? इसके बाद से यह पूरा विवाद शुरू हुआ और जाहिर तौर पर यह सामने आया कि सीवीसी कैपिटल के एक सट्टेबाजी कंपनी के साथ संबंध थे।
बीसीसीआई ने कहा सब कुछ सही
वहीं अब पत्रकार के श्रीनिवास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुद्दों को सुलझा लिया गया है। बीसीसीआई और सीवीसी कैपिटल के वकीलों ने इस पर चर्चा के लिए बुधवार को दुबई में मुलाकात की। इसके बाद बीसीसीई ने उन्हें आईपीएल टीम के मालिक होने के लिए सब कुछ सही उचित करार दिया है। सीवीसी ने विवाद को खत्म करने के लिए अहमदाबाद फ्रैंचाइजी का मालिक होने के लिए भारतीय बोर्ड के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर भी हस्ताक्षर किया है। इससे पहले पता चला था कि बीसीसीआई और सीवीसी कैपिटल ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी और सीवीसी को यह विश्वास था कि फ्रेंचाइजी टीम का मालिक बना रहेगा।
#THREAD #IPL #FRANCHISE #BCCI #CVC
As I tweet this, the BCCI and CVC Capital, and their respective lawyers, are locked in a meeting in Dubai. There has been some serious discussion going on all day. As I said earlier, it’ll be a travesty if CVC are forced out of IPL. (1/22)
— KSR (@KShriniwasRao) October 27, 2021
Breaking now: BCCI & CVC Capital have resolved all issues. After several hours of discussion, BCCI has deemed CVC Capital 'fit & proper' to own an IPL franchise. CVC just signed a Letter of Intent (LOI) with BCCI to own Ahmedabad franchise.
Wonderful news for Indian cricket. : )
— KSR (@KShriniwasRao) October 27, 2021
एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से हटे गांगुली
इस बीच बीसीसीई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हितों के टकराव से बचने के लिए एटीके मोहन बागान के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक आईएसएल टीम एटीके मोहन बागान के भी मालिक है, जिसके अब तक सौरव गांगुली निदेशक थे। इसलिए किसी भी तरह के हितों का टकराव से बचने के लिए सौरव गांगुली ने इस पद से इस्तीफा दे दिया। अब आईपीएल के अगले सत्र से 10 टीमों के खेलने की तैयारी है।