भारतीय टीम 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। इसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन टेस्ट खेले जायेंगे। क्रिकेट के सबसे लंबे फार्मेट की शुरुआत 25 नवंबर से दोनों देशों के बीच होगा। इस बीच बीसीसीआई भारत के टेस्ट कप्तान के नाम को लेकर दुविधा में है।
टी-20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को दिया गया आराम
यह सभी जानते हैं कि विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़कर अपने कंधे से कुछ बोझ कम किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टी-20 कप्तान बनाया गया है। हालांकि टेस्ट में कोहली अभी भी कप्तान के रूप में पहली पसंद है। हालांकि बीसीसीआई पिछले 6 महीने से भारत के व्यस्त कार्यक्रम के कारण कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की सोच रहा।
पिछले 6 महीनों में भारतीय टीम के कार्यक्रम को देखकर न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित टी-20 टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी आदि को शामिल नहीं किया गया है। टी-20 सीरीज के बाद पहला टेस्ट कानपुर में होगा और इसकी पूरी संभावना है कि विराट कोहली पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे।
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को लेकर दुविधा
वहीं अब विराट कोहली के गैरमौजूदगी में कप्तान को लेकर रोहित शर्मा और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच दुविधा खड़ी हो गई है। यह देखा जाना है कि बीसीसीआई रहाणे के साथ जाता है या उसका झुकाव रोहित शर्मा की ओर होता है। रोहित ने हाल में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना स्थान बनाया है। अजिंक्य रहाणे ने हाल में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जबकि रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है।
इसके साथ भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस दौरे से ही अपना कार्यभार संभालेंगे और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम के कप्तान का फैसला करते समय इस मामले में राहुल द्रविड़ की बात भी मायने रखेगी। कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका का पूर्ण दौरा होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में 03-07 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।