Advertisment

रवींद्र जडेजा से नाराज है बीसीसीआई, चोटिल होने पर उठाए जा रहे ये सवाल

जडेजा इस दौरान फिसल गए और उनका घुटना मुड़ गया, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

भारतीय टीम का एशिया कप का सफर अब खत्म हो चुका है। शुरुआती मैचों में बेहतरीन जीत के बाद सुपर-4 मैचों में भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और इसके कारण उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप के बीच में ही बाहर हो गए थे। जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें भारत को जीत मिली थी। लेकिन जडेजा की गैरमौजूदगी में जब पाकिस्तान की भारत से दोबारा टक्कर हुई तब उन्होंने बाजी मार ली और उसके बाद भारत अपने दो महत्वपूर्ण मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

Advertisment

वहीं, खबर अब यह है कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मुंबई में घुटने की सर्जरी के बाद आगामी टी-20 विश्व कप से बाहर होने वाले हैं। कुछ नए रिपोर्टों के अनुसार यह पता चला है कि एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद एक एडवेंचर ऐक्टिविटी के दौरान जडेजा को चोट लगी थी।

बीसीसीआई को नहीं थी खबर

जडेजा को टीम होटल में कुछ वॉटर बेस्ड एडवेंचर ऐक्टिविटी करने के लिए कहा गया था। भारतीय मीडिया आउटलेट टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र के अनुसार, जडेजा इस दौरान फिसल गए और उनका घुटना मुड़ गया, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा।

Advertisment

सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, "वह एक एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे थे, जिसमें उन्हें खुद को स्की-बोर्ड जैसी चीज पर खुद को बैलेंस करना था। इस दौरान वह फिसल गए और अपने घुटने को बुरी तरह चोटिल करवा बैठे। हालांकि, यह ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं था और इसे करना भी जरूरी नहीं था। लेकिन चोट गंभीर थी इसलिए सर्जरी करवानी पड़ी।"

हालांकि जडेजा के चोटिल होने की घटनाओं के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बीसीसीआई के कुछ अधिकारी उनकी इस चोट को लेकर नाराज हैं। एक ओर जहां टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पसीना बहा और सही स्क्वाड की तलाश कर रही है, ऐसे में जडेजा के इस लापरवाही के चलते उनपर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। चोट के कारण जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का बड़ा मौका खो देंगे।

 

Advertisment

 

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Ravindra Jadeja