Advertisment

BCCI खिलाड़ियों को देनी वाली है तोहफा, टेस्ट क्रिकेट से मुंह मोड़ने वाले खिलाड़ियों को होगा नुकसान, रोहित के बयान के बाद बोर्ड हुआ सख्त

BCCI considers hike in Test match fees- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI) टेस्ट खिलाड़ियों को तोहफा देने वाली है। खिलाड़ियों की रेड बॉल में दिलचस्पी कम होने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

author-image
Joseph T J
New Update
team india

Team India

भारत ने इ्ंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। जबकि एक मुकाबले इस सीरीज में और खेले जाने हैं। इस सीरीज की जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI) टेस्ट खिलाड़ियों को तोहफा देने वाली है। खिलाड़ियों की रेड बॉल में दिलचस्पी कम होने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। बीसीसीआई टेस्ट मैच के फीस बढ़ाने पर विचार कर रही है। 

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने उठाया कदम

बीसीसीआई ने यह फैसला उन क्रिकेटरों को देखते हुए किया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ऊपर आईपीएल को रखा है। ऐसा कहा जा रहा है इशान किशन के घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के बाद बीसीसीआई ऐसा सोचने पर मजबूर हो गई है। चौथे टेस्ट मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि जिन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख नहीं है उन्हें नहीं खेलाया जाना चाहिए। 

बोर्ड की तरफ से लगातार चेतावनी के बाद भी इशान ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। इसके बजाय अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारी के लिए जुट गए। इसी को देखते हुए बोर्ड ने सैलरी स्ट्रक्चर को फिर से तैयार करने का फैसला किया है। इसके अनुसार बोर्ड टेस्ट क्रिकेट को तरजीह देने वाले खिलाड़ियों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। 

Advertisment

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि, यदि कोई खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है तो उसके वार्षिक रिटनेर अनुबंध के अलावा अतिरिक्त पुरस्कार भी दिया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है कि खिलाड़ी अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेले और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आगे आएं। टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। 

आईपीएल के बाद लागू हो सकता है नया मॉडल

अगर नए मॉडल को मंजूर मिल जाती है तो इस आईपीएल के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। बीसीसीआई अतिरिक्त बोनस पर काम कर रही है, जो एक खिलाड़ी को एक सीजन में सभी सीरीज खेलने पर मिलेगा। वर्तमान में बसीसीआई एक टेस्ट मैच के 15 लाख, एक वनडे के 6 लाख और एक टी20 मैच के 3 लाख रुपए देती है। 

BCCI