Advertisment

Indian Cricket Board ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी, इशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

Indian Cricket Board central contract, Ishan Kishan and Shreyas Iyer were excluded from the list- BCCI ने खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है।

author-image
Joseph T J
New Update
team india

Team India

Indian Cricket Board  ने खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को 2023-24 सीजन (1 अक्टूबर, 2023 से 30 सितंबर, 2024) के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की। जिसमें 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ए+ ग्रेड में 4, ए में 6, बी में 5 और सी में 15 खिलाड़ियों को रखा गया है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को ग्रेड सी में शामिल किया गया है। 

Advertisment

बीसीसीआई ने रिलीज जारी करते हुए बताया कि जो खिलाड़ी कम से कल 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20आई में खेल चुका है, उन्हें ग्रेड सी में अपने आप शामिल कर लिया जाएगा। जबकि इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि इस दौरान सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अवश्य भाग लेंगे। जब वह भारतीय टीम में शामिल नहीं हो या टीम का हिस्सा नहीं हो तब उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इसी कारण से इशान और श्रेयस को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है। 

देखें किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में किया गया शामिल 

ग्रेड ए+ -रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जड़ेजा।

ग्रेड ए- आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या।

ग्रेड बी- सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।

ग्रेड सी- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।

BCCI