Advertisment

देश में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण BCCI की मुश्किलें बढ़ी, वेस्टइंडीज सीरीज एक वेन्यू पर कराने का कर रहा विचार

टीम इंडिया का साल 2022 में व्यस्त शेड्यूल है और फरवरी में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies

West Indies ( Image Credit: Twitter)

टीम इंडिया का साल 2022 में व्यस्त शेड्यूल है और फरवरी में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीरीज के होने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि भारत में कई राज्यों में नये प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

Advertisment

गुरुवार को भारत में 1 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं और इस कारण से बीसीसीआई के सामने सीरीज को कराने की चुनौती है। बोर्ड ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग सहित कई घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है। क्रिकेट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज को अब एक या दो स्थानों तक सीमित रखने की योजना है।

फरवरी में आएगी वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम फरवरी के शुरुआत में सीरीज के लिए भारत आएगी। यह दौरा दो सप्ताह तक होने की उम्मीद है। तय कार्यक्रम के मुताबिक अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में वनडे मैच होने हैं, जबकि कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में तीन टी-20 मैच आयोजित होने वाले हैं।

Advertisment

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड यह सुनिश्चित करने की योजना बना रहा है कि पूरी सीरीज एक या दो स्थान में आयोजित हो जाए। इसके प्रमुख कारणों में से एक बायो बबल व्यवस्था है, जिससे केवल कुछ स्थानों पर एक सीरीज की मेजबानी करने में चीजें आसान हो जाती है।

उन्होंने कहा, 'चीजें धूमिल दिख रही हैं और हम फरवरी में इस तीसरी लहर के चरम पर पहुंचने के लिए तैयार हैं। छह स्थानों पर मैचों का आयोजन करना कठिन होगा।' इसके अलावा यह सीमित ओवरों की सीरीज बिना दर्शकों के खेले जाने की उम्मीद है।

इससे पहले यह ध्यान देने योग्य है कि राज्य संघ ने कहा कि बोर्ड ने अभी तक केवल एक या दो स्टेडियमों में खेलने के लिए सीरीज के संबंध में कोई बातचीत नहीं की है। फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होने वाला है।

Cricket News India General News West Indies India vs West Indies 2022