Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान, अनफिट रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल करेंगे अगुवाई

बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India ( Image Credit: Twitter)

India ( Image Credit: Twitter)

बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस 18 सदस्यीय टीम में कुछ नये चेहरे को शामिल किया गया है। वहीं कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण पूरी तरह फिट नहीं हो पाये हैं और वह टीम से बाहर है। उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे।

Advertisment

फिलहाल टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और सेंचुरियन में पहला टेस्ट 113 रन से जीतकर दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बनाई है।

केएल राहुल कप्तान और बुमराह उपकप्तान बने

रोहित शर्मा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाहर हैं। वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाये हैं, जिसके कारण वह वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व केएल राहुल करेंगे। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है, जिनकी चार साल बाद टीम में वापसी हुई है।

Advertisment

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को मिला है। दोनों ने वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका दौरे पर टीम की अगुआई करने वाले सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।

वही सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार को युवा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ टीम में रखा गया है, जबकि स्पिनर वाशिंगटन सुंदर अपनी उंगली की चोट के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। युजवेंद्र चहल उनके साथ दूसरे स्पिनर हैं, जबकि ऋषभ पंत और ईशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर टीम में शामिल हैं।

यह वनडे सीरीज 19 जनवरी को पार्ल में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी को केपटाउन में होगा।

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्म्द सिराज।

Cricket News India General News South Africa vs India