Advertisment

WTC फाइनल में भारतीय टीम ADIDAS की इस आइकोनिक तीन पट्टियों वाली जर्सी में आएगी नजर

एडिडास अब भारतीय क्रिकेट टीमों की किट सभी फॉर्मेटों की और सभी एज ग्रुप और जेंडर की किट डिजाइन के साथ-साथ निर्माण भी करेगा।

author-image
Manoj Kumar
May 23, 2023 14:40 IST
New Update
Adidas

Adidas

हाल ही में इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम की किट के नए स्पॉन्सर की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। उसके एक दिन बाद बोर्ड और एडिडास के बीच आधिकारिक तौर पर किट स्पॉन्सर की घोषणा हुई है। अभी भारतीय टीम की किट स्पॉनसर किलर कंपनी है। जिसका करार आने वाली 31 मई को खत्म हो जाएगा। बता दें कि किलर, एमपीएल के बीच में ही करार छोड़ने के बाद के बाद बतौर स्पॉन्सर भारतीय टीम से जुड़ी थी।

Advertisment

मेन्स, वुमेन्स से लेकर अंडर-19 टीमों तक की जर्सी डिजाइन करेगा एडिडास

1 अप्रैल 2023 से लेकर 2028 तक बतौर स्पॉन्सर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ने वाले जर्मन स्पोर्टवियर कंपनी एडिडास अब भारतीय क्रिकेट टीमों के सभी फॉर्मेट, सभी एज ग्रुप और जेंडर के लिए किट डिजाइन के साथ-साथ किट निर्माण भी करेगा। इसके साथ ही एडिडास सभी टीमों के लिए ट्रेनिंग और ट्रेवल के दौरान पहनी जाने वाले किट भी टीमों को डिजाइन करके देगा।

इसके साथ ही भारतीय टीम का स्पोर्ट स्टाफ और मेन्स और वुमेन्स ए और बी टीमों के साथ दोनों जेंडर की अंडर 19 टीमें भी एडिडास की नई किटों में नजर आएगी। बता दें कि भारतीय टीम सबसे पहले इंग्लैंड में 7 जून से खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप के फाइनल में एडिडास की नई किट में नजर आएगी।

हाल ही में अक्षर पटेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें अक्षर एडिडास की ट्रेवल किट में इंग्लैंड के लिए उड़ान भरते नजर आए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ करार पर एडिडास के सीईओ ब्योर्न गुल्डेन ने कहा है कि, 'हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारतीय टीम के साथ करार करके गर्व महसूस कर रहे हैं। भारत में क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण खेल है और हमारे लिए यह बहुत जरूरी है कि हम इसमें निवेश करें। हमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बेहतर साथी नहीं मिल सकता था। मेरा मानना ​​है कि भारत अगले कुछ सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला खेल बाजारों में से एक होगा। हम भारत में सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स ब्रांड बनने के लिए अपनी टीम का समर्थन करने के लिए बहुत प्रतिबद्ध हैं।'  बता दें कि एडिडास का भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ करार 2028 तक का हुआ है। 

#Test cricket #Cricket News #India #Axar Patel