Advertisment

विराट कोहली के बयान पर आया बीसीसीआई अधिकारी का रिएक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि विराट कोहली को हमेशा बोर्ड में सभी का समर्थन मिला।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली ने यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाकर जोरदार तरीके से वापसी की है। उन्होंने सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों में शानदार 60 रनों की पारी खेली। वह टूर्नामेंट में फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। कोहली का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए एक सकारात्मक बात है। हालांकि, भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब देते हुए कहा कि जब उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो केवल एक व्यक्ति ने उन्हें मैसेज किया और वह थे एमएस धोनी। उन्होंने यहां तक कहा कि कई लोगों ने उन्हें सार्वजनिक रूप से सुझाव दिए, लेकिन किसी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क नहीं किया।

वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद अनबन की अटकलें

आपको बता दें कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया। कोहली ने फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनसे किसी ने इसको लेकर बातचीत नहीं की। कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया कि उन्हें इस बारे में बताया गया था। इसके बाद से विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच अनबन को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी।

Advertisment

बोर्ड से हमेशा विराट को समर्थन मिला

अब कोहली के दोबारा इस तरह से बयान देने के बाद उनके और बीसीसीआई के बीच अनबन की चर्चाएं होने लगी हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI के एक अधिकारी ने कहा है कि कोहली को हमेशा बोर्ड में सभी का समर्थन मिला। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई ने उन्हें हाल के दिनों में ब्रेक और आराम दिया। उन्हें इस यह समझ नहीं आ रहा कि वह किस बारे में शिकायत कर रहे हैं।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'विराट को सभी का समर्थन प्राप्त है। उनके साथियों से लेकर बीसीसीआई तक सभी। यह कहना कि उन्हें समर्थन नहीं मिला, सच नहीं है। उन्हें तरोताजा होने के लिए ब्रेक दिया गया, उन्हें लगातार आराम मिला। यहां तक ​​कि बीसीसीआई में भी सभी ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी, जब उन्होंने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया। इसलिए, मुझे नहीं पता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं।'

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Asia Cup 2023