Advertisment

INDvsWI: तीसरे टी-20 मैच में भारी संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में आने की मिली अनुमति

बंगाल क्रिकेट संघ के अनुरोध पर बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए दर्शकों को आने की मंजूरी दे दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)

Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ई़डन गार्डन्स में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच में भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद होगी, क्योंकि बंगाल क्रिकेट संघ के अनुरोध पर बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए दर्शकों को आने की मंजूरी दे दी है।

Advertisment

पावर हिटरों से भरी वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ेगी। पहला टी-20 मैच बुधवार 16 फरवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। बुधवार और शुक्रवार को पहले दो टी20 मैचों के लिए हॉस्पिटैलिटी एरिया और क्लब हाउस के ऊपरी टीयर में कुछ भीड़ को अनुमति दी गई है।

बीसीसीआई ने दी मंजूरी

दरअसल कैब ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि ईडन के सभी स्टैंडों के ऊपरी ब्लॉक में दर्शकों को अनुमति दी जाए। इस पर भारतीय बोर्ड ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की इजाजत दे दी है।

Advertisment

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट ने इसको स्पष्ट किया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कैब प्रमुख अविषेक डालमिया को एक ईमेल लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, 'जैसा कि अन्य ओबी के साथ चर्चा की गई है, आपके अनुरोध के अनुसार, आप ईडन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।'

Advertisment

वनडे सीरीज में भारत ने किया क्लीन स्वीप

इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाया। टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। भारत ने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे वनडे में 44 रन से और तीसरे वनडे मैच में 96 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।

वहीं वनडे सीरीज में फेल रहे विराट कोहली से प्रशंसक इस टी-20 सीरीज में अच्छे बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे होंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 26 रन बनाए।

Cricket News India General News T20-2022 West Indies India vs West Indies 2022