in

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भरोसा, IPL-2022 भारत में होगा आयोजित

सौरव गांगुली का मानना ​​​​है कि बुरा दौर खत्म हो गया है।

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Image Credit" Twitter)

कोरोना महामारी के बाद से क्रिकेट का खेल पहले जैसा नहीं रहा है। इस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया के विकास को प्रभावित किया है। इस कारण से क्रिकेट के कई प्रमुख सीरीज और टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित करना पड़ा। इस महामारी के कारण ही भारतीय क्रिकेट को भी काफी क्षति पहुंची है और बीसीसीआई को इसी वजह से आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में कराना पड़ा।

आईपीएल का 2021 संस्करण आयोजन भारत में हुआ, लेकिन बाद में कोरोना के मामले आने के बाद इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया। यहां तक ​​कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भी भारत में नहीं हो सका और इसे भी यूएई और ओमान में ही आयोजित किया गया। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि बुरा दौर खत्म हो गया है और भारत में आगामी आयोजनों में बाधा नहीं आयेगी।

भारत में आईपीएल वापस शुरू होगा

सौरव गांगुली ने कहा कि बुरा दौर खत्म हो गया है। उम्मीद है कि अगले साल भारत में आईपीएल वापस शुरू होगा, क्योंकि यह भारत का टूर्नामेंट है और जब यह भारत में खेला जाता है तो इसका अलग माहौल होता है। इस समय अंतरराष्टीय क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड की मेजबानी की और अब भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रहा है। इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका यहां आयेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि बुरा दौर खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘हम सभी कोविड मुद्दों के बावजूद आईपीएल को दुबई में कराने में सफल रहे। दुबई में खेल प्राधिकरण असाधारण रहे हैं। हमारा घरेलू क्रिकेट पहले की तरह पूरे प्रवाह में है। पिछले साल महामारी के कारण थोड़ा ब्रेक था। हमने लगभग हर टूर्नामेंट पूरा कर लिया है। रणजी ट्रॉफी जनवरी से शुरू हो रहा है। जूनियर क्रिकेट चालू है और अब तक कोविड के कोई पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं।’

ओमिक्रोन वेरिएंट के संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर सौरव गांगुली ने कहा कि अभी कोई चिंता की बात नहीं है। हम स्थिति का आकलन करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। भारतीय टीम की बात करें तो वह तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा।

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

Salman Butt

सलमान बट ने की बीसीसीआई की आलोचना, कहा- कोहली का सम्मान करना चाहिए था