भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज अब बिना दर्शकों के खेली जाएगी। इसकी जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की मंजूरी के बावजूद ईडन गार्डन्स में दर्शकों को अनुमति नहीं होगी। इससे पहले गुजरात क्रिकेट संघ ने वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज कोरोना महामारी के कारण बिना दर्शकों के खेलने की बात कही थी।
बता दें कि भारतीय कैंप में पहले ही कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। सहयोगी स्टाफ सहित आठ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके कारण मयंक अग्रवाल के साथ ईशान किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और वे इस समय आइसोलेशन में है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज रविवार 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले वनडे के साथ शुरू होगी। रोहित शर्मा के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह पूर्ण रूप से सीमित ओवरों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
जानिए सौरव गांगुली ने क्या कहा
सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई तीन टी-20 मैचों के लिए ईडन गार्डन्स में दर्शकों को अनुमति नहीं दे रहा है। आम जनता के लिए कोई टिकट नहीं होगा। सिर्फ सीएबी अधिकारियों और प्रतिनिधियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस समय दर्शकों को अनुमति देकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को जोखिम में नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा कि हमारे पास पश्चिम बंगाल सरकार की मंजूरी है, लेकिन बीसीसीआई खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को जोखिम में नहीं डालना चाहता।
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वेस्टइंडीज, इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से सीरीज में जीत दर्ज भारत पहुंचेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से और टी-20 सीरीज 16 फरवरी से शुरू होगी, जो 20 फरवरी तक चलेगा।