in

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को उम्मीद, टीम इंडिया जल्द ही जीतेगी ICC खिताब

भारत ने आखिरी ICC खिताब 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में जीता था।

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Image Credit" Twitter)

पिछले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ घटित हुआ है। भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ टीम में भी बदलाव हुआ है। राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच बने हैं। वहीं रोहित शर्मा को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया। और अब उन्हें वनडे टीम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने की वजह कोई भी आईसीसी ट्रॉफी न जीतना रहा है।

इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भरोसा जताया है कि भारतीय टीम जल्द ही निश्चित रूप से एक आईसीसी खिताब हासिल करेगी। उन्होंने कहा 2022 से 2031 तक हर साल एक वैश्विक टूर्नामेंट होने वाला है और उन्हें विश्वास है कि भारत इनमें से कुछ टूर्नामेंट जीतेगा।

भारत टी-20 विश्व कप 2021 में ग्रुप स्टेज से बाहर

2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में इंग्लैंड में चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 2014 में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में हार गई। इसके बाद 2016 में टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में हार, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में हार और 2015 व 2019 में विश्व कप सेमीफाइनल में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भारत को हार मिली।

वहीं यूएई में हुए टी-20 विश्व कप 2021 में भारत सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका। यह 2012 के बाद पहली बार है कि टीम आईसीसी आयोजन के ग्रुप चरण से जल्द बाहर हो गयी थी।

गांगुली को उम्मीद भारत जल्द जीतेगा आईसीसी ट्रॉफी

सौरव गांगुली को लगता है कि नेतृत्व में बदलाव के साथ भारत का खिताबी सूखा जल्द खत्म होगा। उन्होंने कहा कि 2022 से 2031 तक हर साल एक विश्व चैंपियनशिप होगी और भारत एक दावेदार होगा। मुझे हमेशा विश्वास रहा है कि वे जीत सकते हैं। 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 विश्व कप 2021 में वे ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गये। लेकिन किसी भी अन्य भारतीय क्रिकेट प्रशंसक की तरह मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया इनमें से कुछ टूर्नामेंट जीतेगा। हालांकि वे सब कुछ नहीं जीत सकते।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है, लेकिन भारतीय टीम के पास एक बेहतरीन साइड है। हमारे पास एक बहुत अच्छा कोच है और टीम एक नए कप्तान के साथ भी सक्षम है। इसलिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। क्रिकेट एक टीम गेम है। खिलाड़ी अपने कप्तान और कोच के साथ मिलकर इसे सफल बनाते हैं। वे पिछले पांच सालों में सफल रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में हम और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।

Sam Heazlett. (Photo by Matt Roberts – CA/Cricket Australia via Getty Images)

BBL 2021-22 : ब्रिस्बेन हीट ने दर्ज की पहली जीत, मेलबर्न रेनेगेड्स को 5 विकेट से हराया

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर