टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां उसे तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बाकी खेलों की तरह इस सीरीज पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा था लेकिन जैसे-तैसे यह सीरीज शुरू हो गई है। लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जुड़ी हुई है।
सौरव गांगुली की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी दिखाई दे रही है। ओमीक्रॉन वैरिएंट से आने वाली तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, गांगुली की पॉजिटिव रिपोर्ट रात में आई जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। गौरतलब है कि इसी अस्पताल में साल की शुरुआत में गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई थी। वर्तमान में गांगुली को आइसोलेशन में रखा गया है और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखे हैं।
कोहली के साथ कप्तानी विवाद से चर्चा में रहे गांगुली
पिछले कुछ दिनों से सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है। गांगुली ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कोहली से टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था लेकिन फिर भी विराट ने इस्तीफा दिया। इसके बाद कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया, जिसके बाद मामला और गरमा गया। इन सबके बीच विराट ने प्री-सीरीज प्रेस वार्ता में सभी भ्रम को दूर कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, "मुझे किसी भी बोर्ड अधिकारी की तरफ से भारत की टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध नहीं आया था। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझे मुख्य चयनकर्ता ने फोन किया और कॉल के अंत में मुझे बताया कि सभी चयनकर्ताओं ने मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया है, जिससे मैं संतुष्ट था। मेरे टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद कोई संवाद नहीं हुआ।"