BCCI अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली के इस्तीफे की अटकलें तेज, ट्वीट कर नई शुरुआत के लिए मांगा समर्थन

BCCI के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा अनुमान उनके द्वारा ट्विटर पर किए गए पोस्ट से लगाया जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly (Image Credit" Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा अनुमान उनके द्वारा ट्विटर पर किए गए पोस्ट से लगाया जा रहा है। सौरव गांगुली के इस पोस्ट के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीसीसीआई अध्यक्ष पद को छोड़कर राजनीति में एंट्री कर सकते हैं।

नई पारी शुरू करने को लेकर सौरव गांगुली ने किया ट्वीट

Advertisment

गांगुली ने पोस्ट में लिखा, " साल 2022 के साथ करियर के 30 वर्ष हुए, जो 1992 में क्रिकेट के साथ शुरू हुई थी। तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे महत्वपूर्ण इसने जो दिया वह है आप सभी का समर्थन। मैं हर उस इंसान को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे सफर का हिस्सा रहे हैं, मेरा समर्थन किया और मुझे वहां पहुंचने में मदद की जहां आज मैं हूं।"

उन्होंने आगे लिखा, "आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने का प्लान बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। मुझे आशा है कि मेरे इस नए सफर में आप अपना समर्थन इसी तरह देंगे।"

BCCI सचिव जय शाह ने गांगुली के इस्तीफे से किया इनकार

Advertisment

इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सौरव गांगुली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, बीसीसीआई सचिव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी कि सौरव गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

बता दें कि 2019 के अंत में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने और तब से इस पद पर बने रहे। उनके ट्विटर पर पोस्ट में वो आगे क्या योजना बना रहे हैं, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। इस वजह से उनके इस्तीफे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी।

गौरतलब है कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ऐसी अटकलें पिछले साल बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के समय भी लगी थी।

Cricket News India General News Sourav Ganguly