in

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ठीक हुए तो उनकी बेटी सना हुईं कोरोना संक्रमित

सना के साथ ही गांगुली के परिवार के कुछ और सदस्य भी कोविड की चपेट में आए हैं।

Sourav Ganguly and Sana Ganguly. (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly and Sana Ganguly. (Photo Source: Twitter)

पिछले सप्ताह खबर आई थी कि बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद वापस अपने घर आ गए हैं, लेकिन अब उनकी बेटी सना गांगुली कोविड की चपेट में आ गई हैं।

सौरव गांगुली की पत्नी डोना ने बुधवार 5 दिसंबर को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी बेटी सना इस समय घर में ही आइसोलेशन में हैं। डोना ने कहा कि सना एसिम्पटोमैटिक पाई गई हैं और उनके गले में खराश है, वहीं खुद डोना का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। इसके अलावा डोना ने कहा कि उनके परिवार के कुछ और सदस्य भी कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं।

हम रोज कोविड-19 टेस्ट करवा रहे हैं: सौरव गांगुली की पत्नी

डोना गांगुली ने कहा कि जब से दादा (सौरव) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, उसके बाद से हम रोज यह टेस्ट करवा रहे हैं। सौरव की तबियत को लेकर डोना ने कहा, “वह ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी चीजें अभी ठीक हैं। उन्हें और कोई जटिलता नहीं है। रविवार से सौरव को हल्का बुखार और गले में खराश था, जिसके बाद उन्हें तुरंत आइसोलेट कर दिया गया और उनका टेस्ट किया गया।”

वहीं, डोना गांगुली ने यह भी बताया कि उनके परिवार के कुछ और सदस्य भी वायरस की चपेट में आए हैं। डोना ने विस्तारपूर्वक कहा, “स्नेहशीष-दा (सौरव के भाई) को पिछले साल कोविड हुआ था। मेरे माता-पिता, मेरी सास को भी कोविड था। हमारे कई घरेलू नौकरों का भी अलग-अलग समय पर पॉजिटिव टेस्ट आया था। ऐसा नहीं है कि परिवार में अचानक ही कोविड-19 फैल गया। जिस क्षण दादा को बुखार का केवल एक संकेत था, उन्हें तुरंत अलग कर दिया गया था।”

Ashley Giles. (Photo Source: Twitter)

ईसीबी के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने ली इंग्लैंड की एशेज सीरीज में हार की जिम्मेदारी

India. (Photo Source: BCCI)

दूसरा टेस्ट जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को चाहिए और 122 रन, भारत को 8 विकेट की दरकार