/sky247-hindi/media/post_banners/MwYQ10Yyng3n17OysVeZ.png)
Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)
महिला इंडियन टी-20 लीग की मांग लंबे समय की जा रही है। इसको लेकर बीसीसीआई की आलोचना भी की गई है। वहीं अब बीसीसीआई अगले साल से छह टीमों के साथ महिला इंडियन टी-20 लीग शुरू कराने की योजना बना रहा है। बोर्ड ने पिछले कुछ सालों में महिला टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन किया है, लेकिन अब एक पूर्ण इंडियन टी-20 लीग का प्रस्ताव बीसीसीआई ने रखा है।
शुक्रवार 25 मार्च को मुंबई में इंडियन टी-20 लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि छह टीमों की महिला इंडियन टी-20 लीग शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला टीम बनाने में अपनी रुचि दिखाने का विकल्प दिया जाएगा। हालांकि, अगर वह विकल्प समाप्त हो जाता है, तो बीसीसीआई पार्टियों को फ्रेंचाइजी लेने के लिए आमंत्रित करेगा।
महिला इंडियन टी-20 लीग के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई
गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, इसे (पूर्ण महिला इंडियन टी-20 लीग) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी। अगले साल तक इसे शुरू करने की उम्मीद है। वहीं गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, प्रक्रिया (महिला इंडियन टी-20 लीग शुरू करने के लिए) शुरू हो गई है।
उन्होंने भी कहा कि इस सीजन में तीन महिला टीमों के बीच पुरुष इंडियन टी-20 लीग प्लेआफ के दौरान चार मैच कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराए जाएंगे।
हाल ही में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पुरुषों की सीपीएल के साथ तीन टीमों वाली महिला सीपीएल की घोषणा की थी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी महिला पीएसएल की योजना बनाने की घोषणा की थी। यहां तक कि महिला बीबीएल, इंग्लैंड की महिला टी-20 लीग और हंड्रेड द्वारा क्रिकेटरों को एक्सपोजर देने पर बीसीसीआई के ऊपर महिला इंडियन टी-20 लीग का दबाव था, जिसके लिए बोर्ड अब सही कदम उठा रहा है।