भारत में एक बार फिर तेजी से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। ऊपर से ओमीक्रॉन वैरिएंट ने खतरा और बढ़ा दिया है क्योंकि यह पिछले साल कहर बरपाने वाले डेल्टा से अधिक तेजी से फैलता है। इन सबके बीच खेलों और खिलाड़ियों पर भी इसका पड़ने लगा है, जहां हर दिन किसी न किसी खिलाड़ी या टीम में संक्रमण फैलने की खबर सामने आ रही है। इसका असर अब आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन और अन्य घरेलू टूर्नामेंट पर पड़ गया है।
रणजी ट्रॉफी सीजन हुआ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए 2021-22 सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग को स्थगित कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में भारत में कोरोना के नए मामले दोगुने हो गए हैं। इसके बाद से ही घरेलू सीजन पर शंका के बादल मंडरा रहे थे और मंगलवार को बोर्ड की तरफ से आई प्रेस विज्ञप्ति ने इसकी पुष्टि कर दी।
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी इस महीने के अंत में शुरू होने वाले थे। वहीं, सीनियर महिला टी-20 लीग फरवरी में शुरू होने वाली थी। हालांकि, इन सभी टूर्नामेंट को अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहती बीसीसीआई: जय शाह
फैसले के बारे में विस्तार से बताते हुए बीसीसीआई ने कहा कि वह खिलाड़ियों या स्टाफ सदस्यों के स्वास्थ्य को जोखिम में नहीं डालना चाहती है। बोर्ड सचिव जय शाह ने आधिकारिक बयान में कहा, “इसलिए अगले नोटिस तक तीनों टूर्नामेंटों को रोकने का फैसला किया गया है। बीसीसीआई स्थिति का आकलन करना जारी रखेगी और उसके अनुसार टूर्नामेंट शुरू करने पर फैसला करेगी।”
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “बीसीसीआई स्वास्थ्य कर्मियों, राज्य संघों, खिलाड़ियों, स्पोर्ट स्टाफ, मैच अधिकारियों और सभी सेवा प्रदाताओं के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद करती है। इन लोगों ने मौजूदा 2021-22 घरेलू सीजन में 11 टूर्नामेंटों में 700 से अधिक मैचों की मेजबानी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।”