Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खारिज किया पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव, अब ये नया टूर्नामेंट खेलती नजर आएगी टीम इंडिया!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ कदम पीछे हटाते हुए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सामने रखा था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Asia-Cup-2023

Asia-Cup-2023

इस साल सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसको लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपस में भिड़ रहे हैं। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही एशिया कप में भाग लेने को लेकर भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने कुछ कदम पीछे हटाते हुए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सामने रखा था।

Advertisment

इस मॉडल के तहत पाकिस्तान भारत को छोड़कर बाकी टीमों के साथ मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलगा और भारत के साथ किसी न्यूट्रल जगह पर मुकाबला खेलेगा। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अब एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है।

पाकिस्तान की एशिया कप के आयोजन को लेकर चेतावनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट बोर्ड से हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव ठुकराने को लेकर काफी खफा है। इसलिए पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन किसी दूसरे देश में आयोजित करने के BCCI के प्रस्ताव को लगातार खारिज कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के अलावा यूएई और श्रीलंका भी एशिया कप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Advertisment

सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक अगर पाकिस्तान एशिया कप के आयोजन को पाकिस्तान में ही करवाने पर अड़ा रहा तो फिर एशिया कप इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि, एशिया कप के इस मामले को लेकर पीसीबी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप की मेजबानी के मामले का जल्दी ही कोई समाधान नहीं निकलेगा तो पाकिस्तान भी 2025 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर मसला खड़ा कर सकता है।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड का नया प्लान

अगर पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीछे नहीं हटा तो BCCI एशिया कप के आयोजन को निरस्त कर सकती है। बता दें कि BCCI पहले ही एशिया कप की जगह पांच देशों को मिलाकर एक नए टूर्नामेंट के आयोजन के प्लान पर काम कर रहा है। अगर एशिया कप रद्द होता है तो BCCI अपने इस प्लान के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आएगा।

Advertisment

 

T20-2023 Cricket News India Asia Cup 2023 Rohit Sharma Pakistan INDIAN PREMIER LEAGUE 2023