इस साल सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसको लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपस में भिड़ रहे हैं। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही एशिया कप में भाग लेने को लेकर भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने कुछ कदम पीछे हटाते हुए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सामने रखा था।
इस मॉडल के तहत पाकिस्तान भारत को छोड़कर बाकी टीमों के साथ मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलगा और भारत के साथ किसी न्यूट्रल जगह पर मुकाबला खेलेगा। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अब एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है।
पाकिस्तान की एशिया कप के आयोजन को लेकर चेतावनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट बोर्ड से हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव ठुकराने को लेकर काफी खफा है। इसलिए पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन किसी दूसरे देश में आयोजित करने के BCCI के प्रस्ताव को लगातार खारिज कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के अलावा यूएई और श्रीलंका भी एशिया कप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक अगर पाकिस्तान एशिया कप के आयोजन को पाकिस्तान में ही करवाने पर अड़ा रहा तो फिर एशिया कप इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि, एशिया कप के इस मामले को लेकर पीसीबी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप की मेजबानी के मामले का जल्दी ही कोई समाधान नहीं निकलेगा तो पाकिस्तान भी 2025 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर मसला खड़ा कर सकता है।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड का नया प्लान
अगर पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीछे नहीं हटा तो BCCI एशिया कप के आयोजन को निरस्त कर सकती है। बता दें कि BCCI पहले ही एशिया कप की जगह पांच देशों को मिलाकर एक नए टूर्नामेंट के आयोजन के प्लान पर काम कर रहा है। अगर एशिया कप रद्द होता है तो BCCI अपने इस प्लान के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आएगा।