BCCI सचिव जय शाह ने PCB को दिया झटका, रमीज राजा के प्रस्ताव को ठुकराया

रमीज राजा के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड का मुख्य फोकस द्विपक्षीय सीरीज की रक्षा करने पर है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने पिछले दिनों कहा था कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ चार देशों की एक टी-20 सुपर सीरीज हर साल आयोजित की जा सकती है। अब रमीज राजा के इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि बीसीसीआई का मुख्य फोकस द्विपक्षीय सीरीज की रक्षा करने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड का ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर भी होगा। वह क्रिकेट को ओलिंपिक में जगह बनाते भी देखना चाहते हैं।

Advertisment

दरअसल, पिछले दिनों पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट कर कहा था कि वह पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करने वाली चार देशों की टी-20 सुपर सीरीज का प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय बोर्ड को देंगे। यह हर साल खेला जाएगा और सभी चार देश बारी-बारी से इसकी मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक सदस्य के साथ प्रतिशत के आधार पर मुनाफा साझा किया जा सकता है और अगर ऐसा हुआ तो क्रिकेट की जीत होगी।

यहां देखिए रमीज राजा का ट्वीट-

रमीज राजा के चार देशों की सीरीज कराने की योजना पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंडियन टी-20 लीग के विस्तार और हर अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के साथ बोर्ड की प्राथमिक जिम्मेदारी टेस्ट क्रिकेट पर जोर देने के साथ घरेलू द्विपक्षीय क्रिकेट की रक्षा करना है। इसके साथ ही वह ओलंपिक में क्रिकेट देखने के लिए भी उत्सुक हैं, क्योंकि इससे खेल को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को कम समय के व्यावयायिक योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय क्रिकेट के विस्तार को प्राथमिकता देनी चाहिए। जय शाह ने कहा, 'क्रिकेट का विस्तार हमारे सामने एक चुनौती है और हमें इसे किसी भी अल्पकालिक व्यावसायिक विचार से ऊपर उठकर प्राथमिकता देनी चाहिए।'

महिला लीग को लेकर जरूरी कदम उठा रहा बीसीसीआई

जय शाह ने यह भी आश्वासन दिया कि बीसीसीआई एक महिला लीग आयोजित करने के लिए सभी कदम उठा रही है जो इंडियन टी-20 लीग के समान होगी। उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीसीसीआई न केवल ईमानदार है बल्कि इंडियन टी-20 लीग की तरह एक महिला लीग जल्द ही शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।'

Advertisment

Cricket News Pakistan General News India