दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट पाये जाने के बाद संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए दिसंबर-जनवरी में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा मुश्किल में पड़ गया है। दोनों देश से आवागमन अभी चालू है, लेकिन दिसंबर में क्या स्थिति होगी, इसका अभी कोई अंदाजा नहीं है। इस बीच बीसीसीआई को दौरे से पहले भारत सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी। इसी क्रम में बीसीसीआई ने भारत सरकार से अप्रूवल मांगा है।
महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर रद्द
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नये वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जाहिर की है। वहीं नीदरलैंड की टीम पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ बाकी के दो वनडे मैच खेलने से मना कर दिया है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर को भी पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट बोर्ड दोनों अंतिम निर्णय लेने के लिए संपर्क में हैं, जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिक होगी। कार्यक्रम के अनुसार भारत को 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है।
सरकार के निर्देशों का करेंगे पालन
अरुण धूमल ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा बीसीसीआई और सीएसए दोनों के लिए सर्वोपरि है। दोनों देश के बोर्ड संपर्क में हैं। जल्द ही अंतिम फैसला लिया जायेगा। हम भारत सरकार के यात्रा निर्देशों का पालन करेंगे।
वहीं भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के मद्देनजर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसी स्थितियों में बीसीसीआई हो या कोई अन्य सभी को भारत सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार बीसीसीआई से आवेदन मिलने पर फैसला करेगी।
भारत ए की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में ही है और अफ्रीका ए के खिलाफ खेल रहा है। भारत ए मेजबान देश के खिलाफ अपने दो रेड बॉल मैच को पूरा करेगा। भारत ए टीम के वापस नहीं लौटने का मतलब हो सकता है कि सीनियर टीम दौरे पर जाये। लेकिन कई देशों ने पहले ही दक्षिण अफ्रीका के यात्रा पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है।