Advertisment

कोरोना के नये वेरिएंट से संकट के बीच बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सरकार से अप्रूवल मांगा

बीसीसीआई को दौरे से पहले भारत सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी। इसी क्रम में बीसीसीआई ने भारत सरकार से अप्रूवल मांगा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India

Team India

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट पाये जाने के बाद संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए दिसंबर-जनवरी में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा मुश्किल में पड़ गया है। दोनों देश से आवागमन अभी चालू है, लेकिन दिसंबर में क्या स्थिति होगी, इसका अभी कोई अंदाजा नहीं है। इस बीच बीसीसीआई को दौरे से पहले भारत सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी। इसी क्रम में बीसीसीआई ने भारत सरकार से अप्रूवल मांगा है।

Advertisment

महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर रद्द

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नये वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जाहिर की है। वहीं नीदरलैंड की टीम पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ बाकी के दो वनडे मैच खेलने से मना कर दिया है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर को भी पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट बोर्ड दोनों अंतिम निर्णय लेने के लिए संपर्क में हैं, जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिक होगी। कार्यक्रम के अनुसार भारत को 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है।

Advertisment

सरकार के निर्देशों का करेंगे पालन

अरुण धूमल ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा बीसीसीआई और सीएसए दोनों के लिए सर्वोपरि है। दोनों देश के बोर्ड संपर्क में हैं। जल्द ही अंतिम फैसला लिया जायेगा। हम भारत सरकार के यात्रा निर्देशों का पालन करेंगे।

वहीं भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के मद्देनजर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसी स्थितियों में बीसीसीआई हो या कोई अन्य सभी को भारत सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार बीसीसीआई से आवेदन मिलने पर फैसला करेगी।

भारत ए की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में ही है और अफ्रीका ए के खिलाफ खेल रहा है। भारत ए मेजबान देश के खिलाफ अपने दो रेड बॉल मैच को पूरा करेगा। भारत ए टीम के वापस नहीं लौटने का मतलब हो सकता है कि सीनियर टीम दौरे पर जाये। लेकिन कई देशों ने पहले ही दक्षिण अफ्रीका के यात्रा पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है।

Cricket News India General News South Africa