Advertisment

".... इस बार मरा हुआ बोल देंगे" IPL में हुई हेलमेट वाली घटना पर आवेश खान का चौंकाने वाला बयान

आवेश ने उस घटना पर अफसोस जतात हुए कहा ' सोशल मीडिया में इसको लेकर माहौल बना रहता है और हेलमेट वाली चीज थोड़ी ज्यादा हो गई थी

author-image
Manoj Kumar
New Update
Avesh Khan

Avesh Khan

29 मई को समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए लीग मुकाबले में कई हैरतअंगेज वाकये देखने को मिले थे। करीबी मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने हेलमेट को जमीन पर मारकर आक्रामक जश्न मनाया था, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर अभी तक बनी हुई है। इस बीच उस घटना को लेकर आवेश खान का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

Advertisment

आवेश खान ने हेलमेट वाली घटना पर जताया अफसोस

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आवेश ने उस घटना पर अफसोस जतात हुए कहा 'सोशल मीडिया में इसको लेकर माहौल बना रहता है और हेलमेट वाली चीज थोड़ी ज्यादा हो गई थी। मुझे बाद में एहसास हुआ कि इससे नहीं करना चाहिए था। ये बस मैच के उसहीट ऑफ द मोमेंट में हो गया। मुझे अब दुख हो रहा है कि ये सब चीजें नहीं करनी थीं।'

बता दें कि बैंगलोर और लखनऊ के बीच 10 अप्रैल को खेले गए आईपीएल के 15वें मुकाबलें में बैंगलोर ने बल्लेबाजी करते हुए विराट, फाफ और मैक्सवेल की शानदार पारियों की मदद से स्कोर बोर्ड पर 212 रन लगा दिए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने बेहद खराब शुरुआत के बावजूद निकोलस पूरन की 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी की बदौलत जीत की दहलीज तक पहुंच गई थी।

Advertisment

आवेश खान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था

लेकिन इस बीच बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मैच बना दिया। लखनऊ को आखिरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी, इस बीच हर्षल पटेल में दूसरे छोर पर खड़े रवि बिश्नोई को मांकड़ करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। हालांकि पटेल ने आखिरी गेंद पर आवेश खान को बीट किया, मगर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की मिसफील्ड के चलते दोनों खिलाड़ियों में आखिर में लिए गए बाई रन की वजह से लखनऊ को मुकाबले में जीत हासिल हुई। इस रोमांचक जीत के बाद आवेश खान ने हेलमेट फेंकर आक्रामक जश्न मनाया था।

अब इस बयान के बाद फैंस आवेश के मजे ले रहे हैं। एक फैन ने कहा कि, "पिछली बार बुखार बोलकर टीम से निकाला था, इस बार मरा हुआ बोलकर क्रिकेट से बैन ही कर देंगे।" और भी मजेदार रिएक्शन देखें।

Advertisment

यहां देखिए आवेश खान के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli IPL INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Bangalore Twitter Reactions