29 मई को समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए लीग मुकाबले में कई हैरतअंगेज वाकये देखने को मिले थे। करीबी मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने हेलमेट को जमीन पर मारकर आक्रामक जश्न मनाया था, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर अभी तक बनी हुई है। इस बीच उस घटना को लेकर आवेश खान का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
आवेश खान ने हेलमेट वाली घटना पर जताया अफसोस
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आवेश ने उस घटना पर अफसोस जतात हुए कहा 'सोशल मीडिया में इसको लेकर माहौल बना रहता है और हेलमेट वाली चीज थोड़ी ज्यादा हो गई थी। मुझे बाद में एहसास हुआ कि इससे नहीं करना चाहिए था। ये बस मैच के उसहीट ऑफ द मोमेंट में हो गया। मुझे अब दुख हो रहा है कि ये सब चीजें नहीं करनी थीं।'
बता दें कि बैंगलोर और लखनऊ के बीच 10 अप्रैल को खेले गए आईपीएल के 15वें मुकाबलें में बैंगलोर ने बल्लेबाजी करते हुए विराट, फाफ और मैक्सवेल की शानदार पारियों की मदद से स्कोर बोर्ड पर 212 रन लगा दिए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने बेहद खराब शुरुआत के बावजूद निकोलस पूरन की 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी की बदौलत जीत की दहलीज तक पहुंच गई थी।
आवेश खान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था
लेकिन इस बीच बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मैच बना दिया। लखनऊ को आखिरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी, इस बीच हर्षल पटेल में दूसरे छोर पर खड़े रवि बिश्नोई को मांकड़ करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। हालांकि पटेल ने आखिरी गेंद पर आवेश खान को बीट किया, मगर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की मिसफील्ड के चलते दोनों खिलाड़ियों में आखिर में लिए गए बाई रन की वजह से लखनऊ को मुकाबले में जीत हासिल हुई। इस रोमांचक जीत के बाद आवेश खान ने हेलमेट फेंकर आक्रामक जश्न मनाया था।
अब इस बयान के बाद फैंस आवेश के मजे ले रहे हैं। एक फैन ने कहा कि, "पिछली बार बुखार बोलकर टीम से निकाला था, इस बार मरा हुआ बोलकर क्रिकेट से बैन ही कर देंगे।" और भी मजेदार रिएक्शन देखें।
यहां देखिए आवेश खान के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Aa gaya line pe 😭😭
— KT (@IconicRcb) June 18, 2023
Beta tera carrier yahi se decrease hone lg gya ab king se panga puri lsg team ko le doobega😂😂😂
— Dilip Raja (@DilipTa09253511) June 18, 2023
Bcci ne bhai ko sudhar diya lgta h🫡
— Naks..! (@oyenakss) June 18, 2023
But he made Gambhir proud 🤪
— Sultan Khan (@MainHoonSultan7) June 18, 2023
Never saw anyone trying to become hero with such zero contribution, Hats off to Avesh Khan 🫡
— Shubman Gang (@ShubmanGang) June 18, 2023
Greatest finish in the history of IPL
— Abhishek (@MSDianAbhiii) June 18, 2023
Will not be surprised if LSG relases Avesh Khan and naveen ul Haq
— Haniel Peter (@peter_haniel) June 18, 2023
Yeah I mean owning RCB isn't that big of a deal,literally every team does that.
— SUPERSHREY (@ShreyasRajput4) June 18, 2023
Bsdk king se panga.nhi
— SS (@viratss01) June 18, 2023
Perform karna jha*t bhar, helmet patakna raat bhar.
— sarthak (@sarthhkk) June 18, 2023