/sky247-hindi/media/post_banners/19spPmktvcGAv5Fbz608.jpg)
Board of Control for Cricket in India
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ऑस्ट्रेलियाई कोच ट्रॉय कूली को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीसीसीआई ने यह फैसला देश में नये युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करने के उद्देश्य से किया है। ट्रॉय कूली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी कोच के रूप में जाना जाता है और इसलिए एनसीए के लिए उनकी नियुक्ति एक बेहतरीन कदम माना जा रहा है।
बतौर गेंदबाजी कोच शानदार करियर
ट्रॉय कूली के लिए बतौर गेंदबाजी कोच करियर का शानदार क्षण 2005 एशेज सीरीज के दौरान रहा, जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाया था। सीरीज के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मैथ्यू हॉगर्ड, साइमन जोन्स और स्टीव हार्मिसन की सफलता का श्रेय कोच ट्राय कूली को दिया गया था।
इंग्लैंड के साथ 2005 में अच्छे कार्यकाल के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें नियु्क्त किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2010-11 सत्र तक काम किया। इसके बाद वह ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से जुड़ गये।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मैं कहूंगा कि सौरव गांगुली और जय शाह दोनों के लिए सबसे बड़ी सफलताओं में से एक ट्रॉय कूली को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारत के अगले तेज गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए राजी करना है। हम सुन रहे हैं कि बीसीसीआई कूली को तीन साल का अनुबंध दे रहा है और वह एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करेंगे।
तेज गेंदबाजों के लिए अनुबंध शुरू करने की योजना
बीसीसीआई ने इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए 'एक्सक्लूसिव यंग पेसर्स कॉन्ट्रैक्ट' शुरू करने का फैसला किया है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव पहले से ही 30 की उम्र पार कर चुके हैं। बीसीसीआई अगले तेज गेंदबाजों को तैयार करने की योजना बना रहा है और इसलिए बोर्ड 'एक्सक्लूसिव यंग पेसर्स कॉन्ट्रैक्ट' अनुबंध लाने की तैयारी कर रहा है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण एक अनुबंध शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं जो केंद्रीय अनुबंध से अलग होगा। यह उम्मीद की जा रही है कि कूली और लक्ष्मण 10 युवा तेज गेंदबाजों को चुनेंगे, जो वर्तमान में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और जिनके पास कोई केंद्रीय अनुबंध नहीं है।
इन युवा तेज गेंदबाजों को जूनियर और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से चुना जाएगा और उन्हें 'एक्सक्लूसिव यंग पेसर्स कॉन्ट्रैक्ट' का अनुबंध दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख उनका मूल्यांकन करेंगे।