यश धुल की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। इंग्लैंड को 189 रन पर रोकने के बाद बाद भारत ने शेख रशीद और निशांत सिंधु के शानदार अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की इस कामयाबी पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 40 लाख रुपये और हर सहयोगी स्टाफ को 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा भी की है।
इस बीच भारतीय बोर्ड ने वेस्टइंडीज में खिताब जीतकर भारत लौटने पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पर जीत के बाद भारतीय टीम ने गुयाना में भारत के उच्चायुक्त से मुलाकात की, लेकिन समय कम होने के कारण सफलता का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि रविवार शाम को ही भारतीय टीम को गुयाना से देश के लिए रवाना होना था।
अहमदाबाद पहुंचेंगे अंडर-19 खिलाड़ी
भारतीय टीम कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए एम्सटर्डम और बैंगलोर से होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी, जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या अंडर-19 खिलाड़ी सीनियर क्रिकटरों से मुलाकात करेंगे या नहीं। क्योंकि वे सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहले से ही अहमदाबाद में मौजूद हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अंडर-19 खिलाड़ियों के सम्मान समारोह से पहले उन्हें आराम करने के लिए कुछ समय मिलेगा, लेकिन अभी तारीख फाइनल नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा, 'यह उन खिलाड़ियों के लिए एक व्यस्त कार्यक्रम रहा है, जिनके पास आराम करने के लिए बहुत कम समय है। भारत लौटने के बाद उन्हें कुछ आराम मिलेगा।'
खिताब जीतने के बाद कप्तान ने सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान यश धुल ने टीम के सहयोगी स्टाफ की प्रशंसा की और कहा कि अभियान के दौरान उन्होंने युवाओं की मदद की। हृषिकेश कानिटकर टीम के मुख्य कोच थे, जबकि सैराज बहुतुले भी स्टाफ का हिस्सा थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ थे।
यश धुल ने मैच के बाद कहा, 'भारत के लिए गर्व का क्षण है कि हम इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहे। शुरुआत में संयोजन को सही करना मुश्किल था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया हम एक परिवार बन गए और टीम का माहौल अच्छा था। इतने सारे सपोर्ट स्टाफ के अंडर में खेलना शानदार पल रहा।'