Advertisment

बीसीसीआई 2021-22 सत्र में 13 टूर्नामेंटों में 1054 घरेलू मैचों का करेगा आयोजन

बीसीसीआई पुरुष और महिला वर्ग दोनों के लिए 2021- 22 के लिए पूरी तरह घरेलू सत्र की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Board of Control for Cricket in India

Board of Control for Cricket in India

बीसीसीआई ने 2021-22 सीजन के लिए 13 टूर्नामेंटों में 1054 घरेलू मैच आयोजित करने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि एपेक्स काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग के दौरान की। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बायो सिक्योर वातावरण में 1054 घरेलू मैच कराये जाएंगे।

Advertisment

अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ करार

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बायो सिक्योर वातावरण के लिए बीसीसीआई ने अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ करार किया है। उन्होंने कहा कि आप इस आयोजन का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बायो-सिक्योर बबल 25 से अधिक शहरों और 75 से अधिक होटलों में बनाए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक शहर में कम से कम 220 कमरे होंगे।

घरेलू क्रिकेट सीजन बीसीसीआई के लिए एक रीढ़ की हड्डी की तरह है। हजारों खिलाड़ी विभिन्न टूर्नामेंट और अलग-अलग आयु वर्ग में खेलते हैं। एपेक्स काउंसिल ने कहा घरेलू क्रिकेट भारतीय टीम के लिए विश्व स्तर के खिलाड़ी तैयार करने का आधार है।

Advertisment

बीसीसीआई मेजबानी के लिए तैयार

पिछले सीजन में कोविड 19 महामारी के कारण बीसीसीआई बहुत अधिक घरेलू क्रिकेट का आयोजन नहीं करा पाया था। हालांकि, मौजूदा समय में महामारी की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। टीकाकरण की प्रक्रिया भी जोरों पर है। देश के अधिकांश भागों में लॉकडाउन खुल चुका है और यात्रा की अनुमति है।

बीसीसीआई पुरुष और महिला वर्ग दोनों के लिए 2021- 22 के लिए पूरी तरह घरेलू सत्र की मेजबानी करने के लिए तैयार है। नए सत्र को बायो सिक्योर वातावरण में उसी तरह खेला जाएगा जैसे पिछले वर्ष किया गया था।

2021-22 घरेलू सत्र के लिए टूर्नामेंट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, मेन्स स्टेट ए वन डे, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी, पुरुष अंडर-19 वन डे चैलेंजर, कूच बिहार ट्रॉफी (मल्टी डे), सीनियर महिला टी20 लीग, सीनियर महिला वन डे लीग, सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी, महिला U19 एक दिवसीय लीग और महिला U19 एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी।

Cricket News General News