T20 World Cup 2021: नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, BCCI ने लॉन्चिग तारीख की घोषणा की

बीसीसीआई टीम इंडिया की नई जर्सी 13 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की जर्सी को एमपीएल स्पोर्ट्स स्पान्सर करेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
India

India ( Image Credit: Twitter)

17 अक्टूबर से यूएई और ओमान होने वाली टी20 विश्व कप के लिए कुछ टीमों ने अपने राष्ट्रीय जर्सी का लॉन्च कर दिया है। वहीं टीम इंडिया भी इस विश्व कप में नई जर्सी में नजर आएगी। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि टीम इंडिया की नई जर्सी 13 अक्टूबर को लॉन्च होगी। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

Advertisment

बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, "जिस पल का हम सब इंतजार कर रहे थे! 13 अक्टूबर को केवल @mpl_sport पर बड़े प्रदर्शन के लिए हमसे जुड़ें। क्या आप एक्साइटेड हैं? इसके बाद प्रशंसकों ने ढेर सारी टिप्पणियां की कि उम्मीद कर रहे हैं टीम इंडिया हल्के नीले रंग की जर्सी में इस टूर्नामेंट में नजर आयेगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की जर्सी को एमपीएल स्पोर्ट्स स्पान्सर करेगा।

भारत खेलेगा दो अभ्यास मैच

भारत ने इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के दौरान गहरे नीले रंग की रेट्रो जर्सी में बदलाव किया था। भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 18 और 20 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास खेलों के साथ करेगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होगा।

Advertisment

हाल ही में विराट कोहली ने घोषणा की कि वह आगामी टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तानी पद को छोड़ देंगे। इसके कुछ दिनों बाद कोहली ने यह घोषणा भी कि वह मौजूदा आईपीएल के बाद आरसीबी की कप्तानी से हट जाएंगे, हालांकि इस सत्र के बाद वह फ्रेंचाइज से बतौर खिलाड़ी जुड़े रहेंगे।

वहीं विश्व कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी पद से हट जाए, जिससे किसी अन्य उम्मीदवार के लिए संभावना बने। गेंदबाजी कोच बी अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर भी संभवत: टीम इंडिया के साथ अपने आखिरी कार्यकाल में होंगे।

General News India Virat Kohli Cricket News T20 World Cup 2021 T20-2021