Advertisment

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बुरे फंसे दीपक हुड्डा, BCCI की ACU टीम करेगी जांच

राजस्थान के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले हुड्डा ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें वह टीम का हेलमेट पहने हुए दिख रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deepak Hooda

Deepak Hooda

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा आईपीएल के यूएई चरण में अपने पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन वे दूसरे कारण से इस समय चर्चा में है। दीपक हुड्डा ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद वह बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के निशाने पर आ गये हैं।

Advertisment

बीसीसीआई का करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस

बीसीसीआई का करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और आईपीएल के यूएई चरण में एंटी करप्शन यूनिट के अध्यक्ष शब्बीर हुसैन इस पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं। दरअसल, राजस्थान के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले हुड्डा ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें वह टीम का हेलमेट पहने हुए दिख रहे हैं।

 

एसीयू टीम करेगी इस मामले की जांच

Advertisment

एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों को संदेह है कि यह पोस्ट भ्रष्टाचार विरोधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है, जिसके बाद एसीयू टीम इस मामले की जांच करेगी। एसीयू के एक अधिकारी ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट टीम से छूट गई, तो निश्चित रूप से इस पर गौर किया जाएगा कि क्या यह बीसीसीआई एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लघंन तो नहीं करता है।

क्या करें और क्या न करें, इस पर है दिशानिर्देश

एसीयू अधिकारी ने कहा एसीयू इस पोस्ट को देखेगा। जब उनसे यह पूछा गया कि क्रिकेटर प्रशंसकों और फॉलवर्स को सोशल मीडिया पर किस तरह प्रतिक्रिया दें, तो अधिकारी ने कहा कि वे क्या करें और क्या न करें, इस पर एक दिशानिर्देश है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर करेंगे बारीकी से निगरानी

पिछले साल के यूएई में आईपीएल से पहले, एसीयू के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह ने कहा था कि उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर बारीकी से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वेन्य की संख्या कम है। इसका मतलब यह भी है कि यदि सोशल मीडिया पर कोई इस तरह की प्रतिक्रियाएं होती है, तो इसकी हम बारीकी से निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी टीम की नजरों से न बच पाये।

बता दें कि हुड्डा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे और बिना कोई रन बनाये आउट हो गये। पंजाब दो रन से मुकाबला हार गयी थी।

Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News World T20 T20-2021 Deepak Hooda