इंडियन क्रिकेट बोर्ड के कुछ शीर्ष अधिकारी नए साल के पहले दिन ही टीम इंडिया के 20-20 विश्व कप 2022 में हुई शर्मनाक हार को लेकर रिव्यू करने वाले हैं।
बता दें कि इस मीटिंग में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के साथ वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहेंगे। यह मीटिंग 1 जनवरी को मुंबई के बोर्ड कार्यालय पर होगी।
इस मीटिंग में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हेड वीवीएस लक्ष्मण भी इस महत्वपूर्ण मीटिंग का हिस्सा बनने वाले हैं। बता दें कि यह मीटिंग टीम इंडिया के श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रही लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले हैं जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि 20-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने फाइनल मुकाबले में बुरी तरह हराया था। इस हार के बाद 20-20 विश्व कप से टीम इंडिया बाहर हो गई थी।
साल 2013 से नहीं जीता है टीम इंडिया ने कोई भी टूर्नामेंट
बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। यह ट्रॉफी टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी और इसके बाद से टीम इंडिया कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।
गौरतलब है कि इससे पहले एमएस धोनी अपनी कप्तानी में साल 2007 का 20-20 वर्ल्ड कप और वनडे विश्व कप 2011 भी टीम इंडिया को जिता चुके हैं।
साथ ही बता दें कि 20-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की हार के बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को भंग कर दिया था और इसके बाद नई चयन समिति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
बता दें कि इन आवेदनों में पूर्व चयन समिति के सदस्य रहे हरविंदर सिंह और चेतन शर्मा ने दोबारा से अप्लाई किया है। जबकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया और तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी चयन समिति के पदों के लिए आवेदन दिया है।