भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी के योगदान को देखते हुए क्रिकेट में अपना भविष्य तलाशने वाले युवा उनका अनुसरण करते हैं। यकीनन धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने नई ऊचाइंयों को प्राप्त किया। इसलिए वह युवा क्रिकेटरों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और वे धोनी की तरह बनने का प्रयास करते हैं। इस बीच महान कप्तान एमएस धोनी ने इन क्रिकेटरों को खास संदेश दिया है।
तिरुवल्लूर जिला क्रिकेट संघ की रजत जयंती में शामिल हुए धोनी
धोनी ने कहा कि क्रिकेटरों को अपने-अपने जिलों के लिए खेलने पर सबसे ज्यादा गर्व होना चाहिए। धोनी ये बात चेन्नई के तिरुवल्लूर जिला क्रिकेट संघ (TDCA) के रजत जयंती समारोह में कही। अपने स्पीच के दौरान धोनी ने क्रिकेट संघ के सफलतापूर्वक 25 साल पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी।
#ThalaDharisanam at Namma Singara Chennai! All smiles and happy vibes 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/hSFhsZul1O
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 1, 2022
एमएस धोनी के अलावा तमिलनाडु के कुछ फेमस क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल भी आगे आए और वीडियो संदेश के जरिए टीडीसीए को बधाई दी। चेन्नई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से धोनी के बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरें शेयर की।
धोनी ने समारोह में बोलते हुए कहा, "यह पहली बार है कि जब मैं एक उत्सव का हिस्सा हूं, जहां हम एक जिला संघ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। क्रिकेटरों को अपने जिले की ओर से खेलने पर गर्व होना चाहिए। मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन ऐसा नहीं होता अगर मैं अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेलता।"
2022 सीजन में चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन
बता दें कि धोनी ने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में चेन्नई की कप्तानी संभाली। चेन्नई के लिए यह सीजन एक बुरे सपने के जैसा था। टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच जीत सकी और वह अंकतालिका में 9वें स्थान पर थी। टूर्नामेंट के शुरुआत होने से पहले धोनी ने चेन्नई की कप्तान रवींद्र जडेजा को सौंपी, लेकिन जडेजा के नेतृत्व में टीम को लगातार हार मिली। इसके बाद जडेजा ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी और धोनी को दोबारा कप्तान बनाया गया।
फिलहाल धोनी के 2023 सीजन में खेलने को लेकर भी तस्वीरें साफ हो गई है। क्योंकि धोनी ने लीग चरण के आखिरी मुकाबले के दौरान कहा था कि वह निश्चित रूप से अगले सीजन में खेलेंगे। ऐसे में चार बार की चैंपियन टीम अब अगले साल धोनी के नेतृत्व में दोबारा से खेलती हुए दिखाई दे सकती है।