Advertisment

"डरपोक जाके..." जेम्स एंडरसन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक; जानें क्या कहा?

"Be timid..." James Anderson made fun of Team India; Know what was said?

author-image
Joseph T J
New Update
james

"Be timid..." James Anderson made fun of Team India; Know what was said?

जिमी एंडरसन (James Anderson) का दावा है कि भारत घबरा गया है: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए हैं और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है. इसके बाद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि रविवार को भारत की बल्लेबाजी शैली काफी सतर्क दिखी. उन्होंने कहा, भारत को नहीं पता था कि कितना बड़ा स्कोर हमारे लिए काफी होगा।

Advertisment

तीसरे दिन इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि दोपहर के सत्र में उन्हें बड़ा लक्ष्य मिलेगा। एंडरसन ने कहा, ''मुझे लगता है कि भारतीय टीम जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही थी वह उनकी घबराहट को दर्शाता है।'' भारत को नहीं पता था कि कितना बड़ा लक्ष्य हमारे लिए काफी होगा. क्योंकि भारतीय टीम के बड़ी बढ़त लेने के बाद भी उनके बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे थे.'

एंडरसन ने आगे कहा, 'हमने देखा कि रेहान अहमद क्रीज पर जाकर शॉट खेल रहे थे। सोमवार भी कुछ अलग नहीं होगा. हम वही खेल खेलेंगे जो पिछले दो साल से खेलते आ रहे हैं।' इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जीतें या हारें. क्योंकि हम बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और हम हर खेल जीतना चाहते हैं, लेकिन हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते हैं।'

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 396 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर खत्म हुई. टीम इंडिया के पास 143 रनों की बढ़त थी. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 42 ओवर के बाद 6 विकेट पर 194 रन बना लिए हैं. उन्हें जीत के लिए अभी भी 205 रनों की जरूरत है.

James Anderson