14 मई को आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुकाबले में कोलकाता ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला चेन्नई का इस सीजन का आखिरी घरेलू मुकाबला था। इसलिए चेन्नई ने अपने फैंस का आभार जताने के लिए मैदान पर चक्कर लगाया था।
इस दौरान पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर दौड़कर माही से ऑटोग्राफ लेते नजर आए थे। अब गावस्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह धोनी से मिले उस ऑटोग्राफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
वो मेरे लिए बड़ा इमोशनल मोमेंट था- सुनील गावस्कर
चेन्नई ने 14 मई को खेले गए अपने आखरी घरेलू मुकाबले के बाद दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए रवायत के अनुसार लैप ऑफ ऑनर किया था। इस बीच कॉमेंट्री के लिए चेपॉक में मौजूद पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर मैच खत्म होते ही मैदान पर मैदान पर पहुंच गए थे और लैप ऑफ ऑनर के दौरान दौड़कर धोनी से अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लेते नजर आए थे।
अब हाल ही में गावस्कर ने उन पलों के बारें में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि, 'जब मैंने देखा कि वो दर्शकों के लिए लैप ऑफ ऑनर कर रहे थे, तो मैंने सोचा मेरे पास एक शर्ट है जिस पर मैं माही से ऑटोग्राफ ले लूं। जब मैं माही के पास गया तो मैंने उनसे रिक्वेस्ट की ऑटोग्राफ के लिए। मगर यह मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट है, क्योंकि इस शख्स ने इंडियन क्रिकेट के लिए क्या-क्या नहीं किया।
मेरी जिंदगी के आखिरी लम्हों में केवल दो मिनट के लिए मैं दो चीजें देखना चाहूंगा। एक तो जब 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव ट्रॉफी को उठाते हैं और दूसरा दूसरा जब MDS वो सिक्स मारते हैं और सिक्स मारने के बाद जिस तरह से उन्होंने अपने बल्ले को घुमाया था। अगर यह मेरे आखिरी लम्हे हो तो मैं हंसकर के जाऊंगा', यह कहते हुए गावस्कर इमोशनल हो जाते हैं।
बता दें कि धोनी के इस सीजन के बाद संन्यास लेने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसलिए पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक धोनी को देखने और मिलने के हर एक मौके को दोनों हाथों से भुनाना चाहते हैं।
यहां देखिए सुनील गावस्कर के वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
Gavaskar touched feet of Tendulkar
— Shubman Gang (@ShubmanGang) May 16, 2023
Gavaskar getting emotional for MSD
These are two incidents where Gavaskar himself became a fanboy.
I am become lifetime fan of Sir Sunil Gavaskar Sir for this emotional message 👏❤️
— Troll Cricket (@ExtraCover07) May 16, 2023
Dhoni’s retirement is going to be one of the most emotional moments in the sports history. Something similar to Federer retirement. Millions and millions gonna cry.
— Devanshu (@Imdevanshujani) May 16, 2023
This is why that dhoni last ball six is so special for indian cricket fans. Player like gautam gambhir can't relate to this
— Kush patel (@Kushkp02) May 16, 2023
Gutka kha kr gayan dete huye Sunil bhai
— Shamsi (MSH) (@ShamsiHaidri) May 16, 2023
I have not seen an ardent fan of cricket then sunil gavaskar he just loves the game
— Nitin Jain (@nitinjainyash) May 16, 2023
Kuchh Jaada He Drama Kar Raha h taau😂😂
— Sumit Aum Jangra (@SumitAumJangra) May 16, 2023
Ab Hindi kyse aagyi bhai
— 17x28 (@Rish_Roh) May 16, 2023
Pan Masala ka ad maaf❤️
— Rohit Srivastava (@rsrivastava112) May 16, 2023