'मरने से पहले, धोनी का वो सिक्स देखना चाहता हूं...', MS Dhoni से ऑटोग्राफ लेने के बाद गावस्कर ने शेयर की इमोशनल स्टोरी

गावस्कर ने उन पलों के बारें में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि जब मैंने देखा कि वो दर्शकों के लिए लैप ऑफ ऑनर कर रहे थे...

author-image
Manoj Kumar
New Update
MSD AND GAVSKAR

MSD AND GAVSKAR

14 मई को आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुकाबले में कोलकाता ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला चेन्नई का इस सीजन का आखिरी घरेलू मुकाबला था। इसलिए चेन्नई ने अपने फैंस का आभार जताने के लिए मैदान पर चक्कर लगाया था।

Advertisment

इस दौरान पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर दौड़कर माही से ऑटोग्राफ लेते नजर आए थे। अब गावस्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह धोनी से मिले उस ऑटोग्राफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

वो मेरे लिए बड़ा इमोशनल मोमेंट था- सुनील गावस्कर

चेन्नई ने 14 मई को खेले गए अपने आखरी घरेलू मुकाबले के बाद दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए रवायत के अनुसार लैप ऑफ ऑनर किया था। इस बीच कॉमेंट्री के लिए चेपॉक में मौजूद पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर मैच खत्म होते ही मैदान पर मैदान पर पहुंच गए थे और लैप ऑफ ऑनर के दौरान दौड़कर धोनी से अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लेते नजर आए थे।

अब हाल ही में गावस्कर ने उन पलों के बारें में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि, 'जब मैंने देखा कि वो दर्शकों के लिए लैप ऑफ ऑनर कर रहे थे, तो मैंने सोचा मेरे पास एक शर्ट है जिस पर मैं माही से ऑटोग्राफ ले लूं। जब मैं माही के पास गया तो मैंने उनसे रिक्वेस्ट की ऑटोग्राफ के लिए। मगर यह मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट है, क्योंकि इस शख्स ने इंडियन क्रिकेट के लिए क्या-क्या नहीं किया।

Advertisment

मेरी जिंदगी के आखिरी लम्हों में केवल दो मिनट के लिए मैं दो चीजें देखना चाहूंगा। एक तो जब 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव ट्रॉफी को उठाते हैं और दूसरा दूसरा जब MDS वो सिक्स मारते हैं और सिक्स मारने के बाद जिस तरह से उन्होंने अपने बल्ले को घुमाया था। अगर यह मेरे आखिरी लम्हे हो तो मैं हंसकर के जाऊंगा', यह कहते हुए गावस्कर इमोशनल हो जाते हैं।

बता दें कि धोनी के इस सीजन के बाद संन्यास लेने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसलिए पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक धोनी को देखने और मिलने के हर एक मौके को दोनों हाथों से भुनाना चाहते हैं।

यहां देखिए सुनील गावस्कर के वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Indian Premier League Twitter Reactions Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Sunil Gavaskar General News MS Dhoni Chennai