दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम इन दिनों सुर्खियां में बना हुआ है। जिसकी दो वजहे है, एक तो आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए उनकी शानदार बल्लेबाजी और दूसरा करीब डेढ़ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी। रहाणे इस आईपीएल सीजन में एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
फैंस रहाणे के आक्रामक रूप को लेकर इनकी खूब तरीफे सोशल मीडिया पर करते नजर आ रहे हैं। लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा रहाणे की WTC फाइनल के लिए टीम में वापसी ने चौंकाया है।
चयनकर्ताओं ने रहाणे के चयन से पहले धोनी से लिया था इनपुट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर WTC फाइनल खेला जाना है। जिसके लिए दोनों देशों ने टीमों की घोषणा कर दी है। कुछ दिनों पहले हुई भारतीय टीम की घोषणा में रहाणे के नाम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
बता दें कि रहाणे पिछले 17 महीनों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक WTC फाइनल की टीम में रहाणे के चयन से पहले सलेक्टर्स और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्यों ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से रहाणे के चयन को लेकर इनपुट लिए थे।
गौरतलब है कि रहाणे ने अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके ही घर में 2021 में खेला था। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रहाणे 22.67 की औसत से 136 बनाने में कामयाब हुए थे। इसके पहले इंग्लैंड के दौरे पर रहाणे कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मुकाबलों में 15.57 की औसत से 109 रन ही बनाये थे। लेकिन भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद रहाणे ने घरेलू सीजन में जमकर मेहनत की। जिस वजह से उनका पिछला रणजी सीजन काफी शानदार रहा था।
रणजी में रहाणे ने मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात मुकाबलों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाकर भारतीय टीम में वापसी का ऐलान कर दिया था। शानदार घरेलू सीजन के बाद आईपीएल में भी रहाणे की शानदार फॉर्म बरकरार है।