एशिया कप 2022 की शुरुआत्त 27 अगस्त से हो रही है और पूरे क्रिकेट जगत को 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतेजार है। हर बार की तरह ही यह मैच भी बेहद रोमांचक होने वाला है। देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ कोई भी बाइलैटरल सीरीज में नहीं खेलते। इसलिए ऐसे मल्टी-नेशन टूर्नामेंट ही वह जगह है जहां हम इन दोनों टीमों को आपस में भिड़ते देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान आपस में पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़े थे। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसी जीत के साथ ही भारत का पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराने का 29 साल का रिकार्ड टूट गया था।
इतने सालों में हमने भारत और पाकिस्तान के बीच लाइव मैच में झगड़े देखे हैं। हालांकि इन मैचों में खिलाड़ियों ने या तो अपना आपा खोया है या कुछ मौखिक विवाद हुए हैं। आइए एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान प्रतियोगिता से पहले, हम टॉप- 5 भारत बनाम पाकिस्तान के विवादों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने सुर्खियां बटोरी थी।
5. वेंकटेश प्रसाद बनाम आमिर सोहेल
ये साल 1996 वर्ल्ड कप की बात है जब आमिर सोहेल बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच में प्रसाद की गेंद पर एक बाउंड्री मारी और उसके बाद बाउंड्री की तरफ इशारा किया। उनके कहने का मतलब था कि "मैं तुम्हें हर गेंद पर बाउंड्री मारने वाला हूँ।" इसपर उत्तेजित होकर प्रसाद ने अगली गेंद पर उनके स्टंप उखाड़ दिए। और उन्हें ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाते हुए उन्हें करारा जवाब दिया।
4. जावेद मियांदाद बनाम किरण मोरे
3. गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के विवाद को कौन भूल सकता है। साल 2007 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी करते हुए गंभीर पर निशाना साधा। गंभीर ने तब कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके अगले ओवर में गंभीर गुस्से में उनसे जा भीड़ें। जिससे दोनों के बीच मामला गरम हो गया और दोनों ने एक दूसरे पर कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया जो थोड़ा लंबे समय तक चला।
2. इंजमाम-उल-हक ने सुरेश रैना के थ्रो को रोकने की कोशिश की
इंजमाम-उल-हक को टीम को जीताने के लिए 41 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे, उन्होंने एस श्रीसंत की गेंद पर एक शॉट खेला लेकिन भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उसे बेहतरीन तरीके से रोका। इसके बाद उन्होंने गेंद को वापस स्टंप्स पर फेंका। लेकिन इंजमाम ने अपने बल्ले से गेंद को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद साथी अंपायर असद रऊफ से सलाह मशविरा करने के बाद साइमन टफेल ने इंजमाम को फील्डिंग में बाधा डालने के लिए आउट कर दिया।
1. गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और अनुभवी पाकिस्तान कीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल की लड़ाई को कौन भूल सकता है। साल 2010 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान जब गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे तब कामरान अकमल ने एक बिन मतलब की अपील की। इस बार पर भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया और गंभीर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कामरान से झगड़ गए। दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए एमएस धोनी ने बीच में आकर गंभीर को इस विवाद से दूर किया।