Asian Games 2023 : पिछले कुछ महीने क्रिकेट प्रेमीयों और भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद व्यस्त रहे हैं। मार्च के आखिरी में शुरु हुए आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद भारतीय टीम का वेस्टइंडीड दौरा। इन सबके बाद भी टीम इंडिया 17 सितंबर यानी आज दोपहर 3 बजे से पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ती नजर आने वाली है।
हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को एशियन गेम्स में जाना था। लेकिन आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत सहित सभी प्रमुख एशियन टीमें अपनी युवा टीम को चाइना की मेजबामी में 28 सितंबर से खेले जाने वाले एशियन गेम्स में भेजने वाली है। हालांकि एशियन गेंम्स शुरु होने से पहले ही भारतीय पुरुष टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते स्टार गेंदबाज शिवम मावी टीम से बाहर हो चुके हैं।
एशियन गेम्स से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
भारत ने एशियाई खेलों 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों पुरुष और महिला टीमों की घोषणा की। ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में एशियन गेम्स में शिरकत करने वाली पुरुष टीम में चोटिल शिवम मावी के स्थान पर आकाश दीप को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर, महिला टीम में अंजलि सरवानी के स्थान पर पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीती रात को ही के चोटिल खिलाड़ियों के जगह टीम में नए खिलाड़ियों के बदलावों की घोषणा की गई है।
बता दें कि शिवम मावी को पीठ में चोट लगी है। जिसके चलते मावी 2023 एशियाई खेलों से बाहर हो गए। वहीं अंजलि सरवानी के घुटने में चोट लगी है। हालांकि इन बदलावों को छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीमों के स्क्वाड में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि पुरुष क्रिकेट टीम के मैच 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होंगे। वहीं महिला क्रिकेट टीम के मुकाबले 19 से 28 सितंबर तक खेले जाएंगे।
एशियन गेम्स के लिए पुरुष भारतीय टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन
एशियन गेम्स के लिए महिला भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक