जहां एक ओर कुछ घंटो बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है। वहीं इस रोमांचक मुकाबले से पहले रवायत के मुताबिक दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बेबाक बयान सामने आने लगे हैं। जहां भारतीय पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी टीवी चैंनलों पर टाकरे में इंडियन बल्लेबजों को ठीक से खेलने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
वहीं इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर कोलंबो में खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया है। साथ ही अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोहली को रोकने की एक शानदार सलाह देते नजर आए है। सोशल मीडिया पर अख्तर का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैं मैदान पर मौजूद होता तो कोहली से धक्का मुक्की कर देता - शोएब अख्तर
दरअसल रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने अजीबो गरीब बयानों के चलते सुर्खियां बनाते नजर आते हैं। इस बीच कोलंबो में खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले से पहले एक भारतीय कॉमेडियन सौरभ पंत के यूट्यूब चैनल वेक अप विद सौरभ के हालिया जारी एपिसोड में नजर आए।
इस एपिसोड में शोएब अख्तर ने भारत में बीताए अपने समय और भारतीय फैंस से मिलने वाले बेइंतहा प्यार को लेकर खूब सारी बातें करते नजर आए। हालांकि आखिर में अख्तर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान को बचकर रहने की सलाह देते हुए एक चौंकने वाली बात कही। साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोहली को रोकने का एक तरीका सुझाते नजर आए। दरअसल शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को कोहली को धक्का देना होगा, ताकी कोहली अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर सके।
अख्तर ने कहा कि “आपको विराट कोहली से बात नहीं करनी चाहिए। आपको बस उसे धक्का देना है, और उसका ध्यान खेल से हटाना होगा। आपको चाहिए की वह कैसे भी लड़ाई में व्यस्त रहे, और अगर वह बल्लेबाजी में व्यस्त रहा तो वह भारत को मैच जीता देगा ''
इसके साथ हि अख्तर ने साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताते दिखें।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Somehow spoke to @shoaib100mph - and here he speaks about how he'd get Kohli out.
— Sorabh Pant (@hankypanty) September 10, 2023
Lots more in the full video.
Having no knees, his tussles with Hayden, thoughts on Shaheen and much more. Great chat!
Watch the full thing here - https://t.co/cbrG8WFVv4@GT20Canada pic.twitter.com/DtbLEQNVjw